इसमें बिहार के दो शहर भागलपुर और पूर्णिया भी शामिल हैं. यहां के कुछ ठेकेदारों का संबंध इस लेन-देन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. हालांकि ठेकेदारों और इससे जुड़े लोगों के नाम सीबीआइ ने उजागर नहीं किये हैं. परंतु टीम ने दोनों शहरों में कई स्थानों पर कुछ लोगों की तलाश की और कई लोगों से संबंधित लोगों के बारे में पूछताछ भी की.
Advertisement
सीबीआइ की देश के 11 स्थानों पर छापेमारी, इपीआइएल के मैनेजर ने मांगी डेढ़ करोड़ की घूस
पटना: सीबीआइ की टीम ने नई दिल्ली स्थित इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड (इपीआइएल) के मैनेजर के खिलाफ डेढ़ करोड़ से ज्यादा रुपये घूस लेने का मामला दर्ज किया है. यह घूस दो अलग-अलग ठेके का गलत तरीके से आवंटन करने के लिए दो अलग-अलग कंपनियों से लिये गये थे. घूस लेन-देन और ठेका कारोबार के […]
पटना: सीबीआइ की टीम ने नई दिल्ली स्थित इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड (इपीआइएल) के मैनेजर के खिलाफ डेढ़ करोड़ से ज्यादा रुपये घूस लेने का मामला दर्ज किया है. यह घूस दो अलग-अलग ठेके का गलत तरीके से आवंटन करने के लिए दो अलग-अलग कंपनियों से लिये गये थे. घूस लेन-देन और ठेका कारोबार के इस पूरे रैकेट के तार आठ राज्यों में 11 शहरों से जुड़े हुए हैं.
इसके अलावा इस मामले में लखनऊ, बस्तर, बिलासपुर, कोलकाता, गुवाहाटी, उदयपुर (त्रिपुरा), भुवनेश्वर, राउरकेला और दिल्ली में कई स्थानों पर छापेमारी की गयी है. ईपीआइएल के मैनेजर पर त्रिपुरा और कोलकाता में दो कंपनियों को अवैध तरीके से ठेका देने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये घूस लिया गया था. इसमें 50 लाख रुपये विभिन्न कंपनियों से रूट करके ट्रांसफर किये गये थे. जिन-जिन कंपनियों से ये पैसे ट्रांसफर हुए हैं, उनके लोकेशन और इससे जुड़े लोगों को सीबीआइ तलाश रही है. इस पूरे गोरखधंधे में त्रिपुरा के उदयपुर स्थित ओएनजीसी कंपनी में बड़ा सार्वजनिक कार्य करवाने का मामला प्रमुखता से सामने आया है. इस कंपनी में ठेकेदारी में जमकर धांधली हुई है, जिसमें काफी बड़ा गिरोह शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement