सिटी एसपी से जान बचाने व बेटे को वापस दिलाने की युवक ने लगायी गुहार
पटना : एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसमें मां ने अपने बेटे को तीन लाख में बेच दिया और अब अपने प्रेमी से मिल कर पति की जान लेने पर तुली है. यह आरोप लगाते हुए युवक सुशील कुमार ने सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा से लिखित शिकायत की और जान बचाने व बेटे को वापस दिलाने की गुहार लगायी. सुशील ने बताया कि वह जहानाबाद का रहने वाला है और उसके गांव के पास की ही एक लड़की से उसे प्रेम हो गया. इसके बाद दोनों वर्ष 2014 में भाग कर गोवा चले गये. जब उसके परिजनों ने केस कर दिया, तो फिर वापस हो गये.
इसके बाद न्यायालय में साथ में रहने लगे. इसके बाद दोनों से 2015 में एक बेटा हुआ. वह जहानाबाद के मकदुमपुर स्थित गांव में रह रही थी और फिर उसने जमशेदपुर में एक प्लाइवुड व्यवसायी के दुकान में नौकरी कर ली. कुछ दिन बाद उसकी पत्नी भी वहां आ गयी और रहने लगी. इस दौरान उसका रवि पांडेय नाम के युवक के साथ अफेयर हो गया और फिर रोज विवाद होने लगा व उसके साथ रहने से इनकार कर दिया.
इसी के साथ ही उनका मकान मालिक विशाल विवाद के बाद यह कहने लगा कि वह अपने बेटे को बेच दे. इसके बाद उसकी पत्नी वहां से चली आयी और फिर कुछ दिन बाद जा कर विशाल के रिश्तेदार को बेटा तीन लाख में बेच दिया. इस बात की जानकारी उसे हुई और उसने कई जगह फरियाद की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. इसके बाद वह कुछ दिन पहले राजीव नगर इलाके में एक होटल में आ कर नौकरी करने लगा. वह होटल एक पूर्व पुलिसकर्मी का था. इसी बीच उक्त पुलिसकर्मी के बेटे को जब अपनी कहानी सुनायी, तो उसने उसे बुलाने और सारा मैनेज करने का आश्वासन दिया.
उसने पत्नी को बुला लिया. पर उक्त पुलिसकर्मी व होटल मालिक के बेटे के साथ भी उसका अफेयर हो गया और जब उसने विरोध किया, तो उसे धमकी दी जाने लगी. इसके बाद उसने होटल छोड़ दिया और दूसरी ओर होटल मालिक के बेटे ने उसकी पत्नी को किसी महिला हॉस्टल में रख दिया. उसे अब अपनी पत्नी व होटल मालिक के बेटे से जान का भय है. उसका बेटा उसे मिल जाये, इस बात को लेकर उसने सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा से मिल कर और उन्हें लिखित शिकायत दी है.
जबरन शादी के डर से भागी छात्रा, पहुंची पटना
पटना. मधुबनी की नौंवी क्लास की छात्रा की शादी उसकी मां नेपाल में कराना चाहती थी, लेकिन वह आगे और पढ़ना चाहती थी. जब मां ने उसकी शादी कर ली, तब मौका देख कर छात्रा सहेली के भाई के साथ पटना चली आयी. उसे उससे प्रेम था. छात्रा व उसका प्रेमी मीठापुर बस स्टैंड में देर रात उतरे. संदिग्ध स्थिति में घूमते देख कर गश्ती टीम को शक हुआ. पूछताछ की, तो सारी कहानी सामने आ गयी.