छातापुर(सुपौल) : प्रखंड के माधोपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर तीन में शनिवार की दोपहर आग लगने से 19 परिवार के 30 घर जल गये. हादसे में लाखों की संपत्ति के नुकसान की संभावना है. स्थानीय लोगों के प्रयास से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी व पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर तीन के मुसलिम टोला में लगभग 12 बजे अचानक आग लग गयी.
आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अगलगी में सभी 30 घर के अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, नगदी व जेवरात आदि नष्ट हो गये. राजस्व कर्मचारी चंद्रशेखर सिंह के अनुसार पीड़ित परिवारों में इलियास, अफसाना खातून, जुवेदा खातून, रजिया खातून, मो शफीक, मो सद्दाम, मो इदरीस, मो गयास, सफीलत बानो, मो अलाद्दीन, मो नेजाल, मो रब्बान, मो सफलीन, कौशर खातून, समीला बानो, मो खुर्शीद, पीर महम्मद, सिराजद्दीन, रहमतन खातून के नाम शामिल हैं. अंचलाधिकरी रमेश कुमार सिंह ने घटना का जायजा लेने के बाद बताया कि पीड़ित परिवारों को नकद 4200 रुपये व एक क्विंटल अनाज अविलंब उपलब्ध कराया जायेगा. घटना स्थल पर पहुंचनेवालों में मुखिया इशरत परवीन, मोती अंसारी, हसन अंसारी, मदन श्रीवास्तव, भीम शंकर चौधरी आदि शामिल हैं.