Advertisement
बिहार : तालाब में डूबने से 5 बच्चियों की मौत
नुआंव (कैमूर) : नुआंव थाना क्षेत्र स्थित एक तालाब में सोमवार की दोपहर कपड़े धोने के बाद नहाने उतरीं पांच बच्चियों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. सभी बच्चियां बुड्ढा गांव की रहनेवाली थीं.उनकी शिनाख्त राजेंद्र धोबी की दो बेटियों ज्योति कुमारी (14 वर्ष) व पूजा कुमारी (11 वर्ष), स्व सुरेंद्र धोबी […]
नुआंव (कैमूर) : नुआंव थाना क्षेत्र स्थित एक तालाब में सोमवार की दोपहर कपड़े धोने के बाद नहाने उतरीं पांच बच्चियों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. सभी बच्चियां बुड्ढा गांव की रहनेवाली थीं.उनकी शिनाख्त राजेंद्र धोबी की दो बेटियों ज्योति कुमारी (14 वर्ष) व पूजा कुमारी (11 वर्ष), स्व सुरेंद्र धोबी की दो बेटियों खुशबू कुमारी (12 वर्ष) व खुशी कुमारी (नौ वर्ष) और सुभाष सिंह की बेटी लाडली कुमारी (12 वर्ष) के रूप में हुई है. पांचों बच्चियां सोमवार की दोपहर गांव की पूरब की तरफ काली मां मंदिर की बगल में स्थित तिहली तालाब में कपड़े धोने व नहाने के लिए गयी थीं. काफी देर तक वे नहीं लौटीं, तो परिजनों को संदेह हुआ. वे तालाब के पास पहुंचे, तो देखा कि उनके कपड़े और चप्पलें घाट पर पड़े हुए हैं. इससे उनका शक गहरा गया व उन्होंने गांव के लोगों को सूचना दी. इस पर गांव के ही दो युवक राम आश्रय सिंह व प्रमोद सिंह तालाब में उतरे व काफी प्रयास के बाद पांचों बच्चियों के शवों को बाहर निकाला.
उधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान, सीओ अलख निरंजन यादव, मुखिया मनोज गुप्ता और जिला पार्षद रेखा खरवार सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. किसी ने डूबते नहीं देखा. गांव के लोगों का अनुमान है कि कपड़े धोने के बाद वे तालाब में नहाने उतरी होंगी और काफी गहरे पानी में जाने के कारण डूब गयी होंगी. हालांकि, किसी ने न तो उन्हें तालाब में उतरते हुए देखा, न ही डूबते. माना जा रहा है कि जिस वक्त सभी बच्चियां तालाब में स्नान कर रही थीं, उस वक्त वहां और कोई नहीं था.
गांव में मचा कोहराम. एक ही गांव की पांच बच्चियों की डूब कर मौत हो जाने से गांव में कोहराम मच गया. बच्चियों के डूबने की खबर पाकर तालाब पर गांव के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. ज्योंही तालाब से शव निकलते गये, चीख-पुकार तेज होती गयी. खुशबू व खुशी की मां चानमुनी कुंवर पर तो जैसे मुसीबतों का पहाड़ ही टूट पड़ा. पति की मौत के बाद बड़ी मशक्कत कर दोनों बेटियों को पाल रही थी. उनकी मौत से चानमुनी कुंवर का रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement