बिक्रमगंज : रोहतास जिले के बिक्रमगंज शहर स्थित तेंदुनी में जमीन विवाद को लेकर की गयी गोलीबारी में एक बच्ची की मौत के मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह की पत्नी समेत चार और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पूर्व विधायक के पुत्र समेत दो आरोपित अब भी फरार हैं.
पुलिस ने बताया कि पूर्व विधायक की पत्नी कुसुम देवी, उनके ड्राइवर सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अलीगंज निवासी त्रिशूलधारी सिंह, काराकाट थाना क्षेत्र के दुआरी निवासी सत्यनारायण सिंह व बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर निवासी राधेश्याम दुबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. सभी आरोपितों की गिरफ्तारी रविवार की रात पूर्व विधायक के आवास से की गयी. गोलीबारी की घटना में पूर्व विधायक के भतीजे मुन्ना कुमार सिंह ने पूर्व विधायक समेत कुल सात लोगों को नामजद किया है.
नामजद आरोपितों में धारुपुर निवासी संजय सिंह और विधायक के पुत्र बिट्टू सिंह की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पायी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि संजय सिंह व बिट्टू सिंह को घटना के वक्त मकान में देखा गया था.
लेकिन, पुलिस ने गिरफ्तार नहीं कर उन्हें भागने में मदद की. हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. पुलिस ने मकान से एक राइफल, दोनाली बंदूक व एक एयर गन जब्त की है. पता चला है कि जब्त राइफल का लाइसेंस पूर्व विधायक के नाम और दोनाली बंदूक कुसुम देवी के नाम पर है. मकान से 32 खोखे (गोलियों के खोल) और 3.15 बोर के 24 कारतूस के साथ चार मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं.
किस आग्नेयास्त्र से गोली लगने से बच्चे की मौत हुई है, इस बारे में अभी पता नहीं चल सका है. डीएसपी नीरज कुमार ने कहा कि गोली किस हथियार से चली है, इसकी जांच करायी जायेगी.
उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह और उनके भाई के बीच रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. रविवार को दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गयी. घटना की खबर पाकर पुलिस पहुंची थी और मामले को किसी तरह शांत कराया. पुलिस के लौटने के बाद फिर दोनों पक्षों में नोकझोंक होने लगी और गोलीबारी की गयी. एक युवक व चार बच्चे गोलीबारी के शिकार हो गये थे. इनमें एक बच्ची की मौत हो गयी थी.