28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक के समर्थकों द्वारा की गयी गोलीबारी में बच्ची की मौत, चार घायल

बिक्रमगंज (रोहतास). बिक्रमगंज शहर के तेंदुनी में पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह व उनके पट्टीदार (भाई स्व चंद्रमा सिंह का परिवार) के बीच वर्षों से चल रहे भूमि विवाद में रविवार को हुई गोलीबारी में एक बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, चार लोग जख्मी हो गये. इसमें एक की हालत काफी गंभीर […]

बिक्रमगंज (रोहतास). बिक्रमगंज शहर के तेंदुनी में पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह व उनके पट्टीदार (भाई स्व चंद्रमा सिंह का परिवार) के बीच वर्षों से चल रहे भूमि विवाद में रविवार को हुई गोलीबारी में एक बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, चार लोग जख्मी हो गये. इसमें एक की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. आरोप है कि गोली पूर्व विधायक सूर्यदेव व उनके समर्थकों द्वारा चलायी गयी. इस घटना से आक्रोशित गांववालों ने पूर्व विधायक के घर को चारों तरफ से घेर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, पर लोग मानने को तैयार नहीं दिखे. बाद में देर शाम करीब साढ़े आठ बजे एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के पहुंचने पर पूर्व विधायक को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
एसपी ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जायेगी. इधर, घटना के बाद गांव में काफी तनाव है. एसपी के आने से पहले डीएसपी नीरज कुमार स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे थे. जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह और उनके भाई के परिवार के बीच रास्ते को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है. रविवार को दोनों पक्षों के बीच नोक-झोंक हो गयी. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व मामले को शांत कराया. पुलिस के वहां से लौटने के तुरंत बाद गोलीबारी शुरू हो गयी.
इस दौरान एक युवक सहित मंदिर में खेल रहे चार बच्चों को गोली लग गयी. इसमें कयामुद्दीन अंसारी की आठ वर्षीय बेटी स्नेहा खातून की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि चार अन्य जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में स्व चंद्रमा सिंह का 35 वर्षीय बेटा छोटेलाल सिंह, भोला सिंह का आठ वर्षीय बेटा प्रकाश कुमार, अमर सिंह का आठ वर्षीय बेटा चंदन कुमार व मुन्ना सिंह का 10 वर्षीय बेटा साहिल कुमार है. इसमें प्रकाश कुमार की हालत गंभीर बतायी जाती है. उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है. बाकी अन्य घायलों का इलाज शहर की एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें