इस दौरान किसी ने पीरबहोर पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस ने रेड किया. पुलिस के पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गयी, लेकिन 10 लोग पकड़े गये. इसमें दो शराब के नशे में मिले, जबकि दो लोग मारपीट करने के आरोप में पकड़े गये. पुलिस ने अन्य छह लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने इस मामले में शराब पीने और मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज किया है.
Advertisement
शराब पीकर बीएन कॉलेज के हाॅस्टल में छात्र को पीटा
पटना : बीएन कॉलेज के हॉस्टल में अभी भी अराजक तत्वों का कब्जा है. ये लोग जबरन जूनियर छात्रों के कमरे में घुस जाते हैं और शराब के साथ दावत उड़ाते हैं. बीती रात भी ऐसा ही हुआ. करीब 12 छात्र देर रात हॉस्टल में पहुंच गये और जम कर शराब पी. इसके बाद सबने […]
पटना : बीएन कॉलेज के हॉस्टल में अभी भी अराजक तत्वों का कब्जा है. ये लोग जबरन जूनियर छात्रों के कमरे में घुस जाते हैं और शराब के साथ दावत उड़ाते हैं. बीती रात भी ऐसा ही हुआ. करीब 12 छात्र देर रात हॉस्टल में पहुंच गये और जम कर शराब पी. इसके बाद सबने हॉस्टल के छात्र सुदर्शन जायसवाल से मारपीट की. उसे बुरी तरह पीट दिया.
पूछताछ के बाद चार को भेजा गया जेल छापेमारी में पकड़े गये गौतम, सौरभ, नीरज कुमार समेत चार लोगों को जेल भेज दिया गया है. वहीं छह अन्य से पूछताछ जारी है. जिस छात्र की इन लोगों ने पिटायी की थी, वह बीए में भूगोल का छात्र है. पुलिस ने उससे भी पूछताछ की है. पुलिस को जानकारी मिली है कि पहले ये छात्र हॉस्टल में रह कर ही पढ़ाई करते थे, जो अब वहां नहीं रहते हैं. पर अब भी उनका आना-जाना रहता है. ये लोग हॉस्टल में पहुंच कर जूनियर पर धौंस जमाते हैं. उनका खाना खा लेते हैं, शराब पीते हैं और जबरिया दावत उड़ाते हैं. विरोध करने पर ये लोग जूनियर छात्रों से मारपीट भी करते हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement