22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुगंधित तेल से भरे ट्रक में छिपा कर रखे गये थे 50 कार्टन शराब

कामयाबी. 600 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार मसौढ़ी : पंजाब के अंबाला से सुगंधित तेल से भरे ट्रक में छिपा कर 600 बोतल अंगरेजी शराब लेकर चला ट्रक भगवानगंज थाना के काजीचक में उस वक्त पुलिस की गिरफ्त में आ गया जब बुधवार की सुबह ट्रक से शराब उतार कर एक पिकअप वैन में […]

कामयाबी. 600 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार
मसौढ़ी : पंजाब के अंबाला से सुगंधित तेल से भरे ट्रक में छिपा कर 600 बोतल अंगरेजी शराब लेकर चला ट्रक भगवानगंज थाना के काजीचक में उस वक्त पुलिस की गिरफ्त में आ गया जब बुधवार की सुबह ट्रक से शराब उतार कर एक पिकअप वैन में रखी जा रही थी.
पुलिस ने मौके से ट्रकचालक व खलासी के साथ स्थानीय शराब कारोबारी के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उस पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया जिस पर ट्रक से शराब उतार कर रखी जा रही थी. पुलिस ने यह भी बताया कि बरामद शराब काजीचक के महेंद्र प्रसाद की है, जो पंजाब से किसी माध्यम से यहां मंगायी थी. पुलिस के अनुसार मौके से पकड़े गये पिकअप वैन में मिले कागजात भी दरसा रहे थे कि वैन का मालिक महेंद्र प्रसाद ही है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को पहले से ही सूचना मिल रही थी कि काजीचक गांव में बड़े पैमाने पर शराब बाहर से मंगायी जा रही है और वही शराब स्थानीय स्तर पर हाॅकर के माध्यम से पियक्कड़ों के बीच ऊंची कीमत में आपूर्ति की जा रही है . पुलिस इस सूचना के बाद सक्रिय हो गयी, लेकिन शराब कारोबारी इतने शातिर थे कि मिनटों में शराब की बड़ी-से- बड़ी खेप को खाली कर गायब कर देते थे. इससे सबक लेकर भगवानगंज पुलिस बीते मंगलवार की रात से ही मुख्य सड़क के प्रत्येक चौराहे पर नजर बनाये हुए थी.
इसी बीच बुधवार की अहले सुबह उसे काजीचक में महेंद्र प्रसाद के घर के पास शराब उतारे जाने की सूचना मिली. आनन-फानन में पुलिस वहां पहुंची और मौके से शराब बरामद कर ली. अगर कुछ मिनट भी विलंब हो जाता, तो एक बार फिर कारोबारी अपनी योजना में सफल हो जाते, क्योंकि 40 कार्टन शराब ट्रक से उतार पिकअप वैन पर रखी जा चुकी था .शेष दस कार्टन रखना था, जो कुछ मिनट की बात थी .
ट्रक अंबाला से पटना के अनिसाबाद के लिए चला था : पुलिस द्वारा गिरफ्तार ट्रकचालक पंजाब के फजेलका जिला के अबोर थाने के कजेकला निवासी मुंशी सिंह का पुत्र जसवंत सिंह (50 ) ने बताया कि मेरे साथ गांव के ही तेग बहादुर सिंह उक्त ट्रक को अंबाला से लेकर चला था.
उसने बताया कि अंबाला में ही सुगंधित तेलों के कार्टन के बीच में एक दलाल के द्वारा उक्त शराब को लोड किया गया था और पटना पहुंचने के पहले बोला गया कि कोई संपर्क कर लेगा . चालक ने बताया कि पालीगंज स्थित एक पेट्रोल पंप के पास जब पहुंचा, तो एक व्यक्ति ने मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया और उसके बताये रास्ते पर हम काजीचक तक पहुंचे. चालक ने यह भी बताया कि पालीगंज-मसौढ़ी पथ में एक व्यक्ति मुझे मिला, जो ट्रक के साथ ही काजीचक तक आया था. वह हम लोगों के साथ ही पकड़ा गया है . पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया तीसरा व्यक्ति स्थानीय कारोबारी का ही सदस्य है, जो धनरूआ के सोनमई चकजोहरा टोला निवासी अश्विनी कुमार का पुत्र गौतम कुमार है . ट्रकचालक व खलासी के साथ गिरफ्तार स्थानीय कारोबारी के अलावा महेंद्र प्रसाद समेत और कितने लोगों के ऊपर मामला दर्ज होगा, इस पर पुलिस कुछ नहीं बता पा रही है .
गौरीचक में 315 बोतल शराब के साथ एक पकड़ाया
मसौढ़ी/फुलवारी : गौरीचक पुलिस ने थाना के सोहगी मोड़ के पास स्थित शिवचक गांव के पास से 23 कार्टन में पैक दो ब्रांडों की कुल 315 बोतल अंगरेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, मौके से दो अन्य कारोबारी भागने में सफल हो गये.
पकड़े गये कारोबारी की निशानदेही पर उन दो फरार कारोबारियों के घर पुलिस ने छापेमारी की, मगर वे नहीं मिलेे. इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस बुधवार को वचक गांव के पास छापेमारी कर शराब के कारोबारी सह मुसहरी निवासी अवधेश कुमार उर्फ विदेशिया को 315 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें