17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पप्पू यादव की सांसद पत्नी रंजिता रंजन ने लोकसभा में उठाया पति की गिरफ्तारी का मामला, पप्पू अभी जेल में

पटना. जनाधिकार पार्टी के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कीसांसद पत्नी रंजीत रंजन ने मंगलवार को लोस में उनकी गिरफ्तारी का मामला उठाया. उन्होंने इसे सांसद के सदन में भाग लेने के विशेषाधिकार के अतिक्रमण और राजनीतिक दबाव में पटना जिला प्रशासन की कार्रवाई बताया. उल्लेखनीय है कि सांसद पप्पू यादव को सोमवार की […]

पटना. जनाधिकार पार्टी के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कीसांसद पत्नी रंजीत रंजन ने मंगलवार को लोस में उनकी गिरफ्तारी का मामला उठाया. उन्होंने इसे सांसद के सदन में भाग लेने के विशेषाधिकार के अतिक्रमण और राजनीतिक दबाव में पटना जिला प्रशासन की कार्रवाई बताया.
उल्लेखनीय है कि सांसद पप्पू यादव को सोमवार की देर रात उनके मंदिरी स्थित क्वालिटी कॉम्प्लेक्स आवास से गिरफ्तार किया गया था. उनकी गिरफ्तारी को लेकर करीब छह घंटे तक हाइवोल्टेज ड्रामा चला. पुलिस ने रात में ही उन्एंहें एंबुलेंस में बैठा कर छज्जूबाग स्थित जज के आवास पर पेश किया. उसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भे दिया गया. उन्हें गिरफ्तार करने पुलिस गांधी मैदान थाने में दर्ज एक मामले में वारंट लेकर पहुंची थी. वहीं, गर्दनीबाग में प्रदर्शन के बाद दर्ज हुए हत्या के प्रयास मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
सोमवार को पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी (लो) का विधानसभा मार्च था. पार्टी के संरक्षक पप्पु यादव और उनके समर्थकों को रोकने के लिए पुलिस ने जब लाठी चलायी, तो कई लोग चोटिल हो गये. इसके बाद पप्पू यादव अपने आवास पहुंचे और पुलिस की पिटाई से चोट लगने की बात कही. वहीं, गर्दनीबाग, कोतवाली, गांधी मैदान, बुद्धा कॉलोनी की पुलिस कुछ ही देर में उनके आवास पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी. पप्पू यादव ने उन्हें बताया था कि उनकी तबीयत खराब है.
इस दौरान आइजीआइएमएस के डाॅक्टर विवेक कुमार को आवास पर बुलाया गया और उनका मेडिकल चेकअप कराया गया. इस दौरान उनका बीपी बढ़ा हुआ था. उनका बीपी 120/190 हो गया था, जो सामान्य से ज्यादा है. इसके बाद देर रात एंबुलेंस बुला कर उन्हें उसमें बैठाया गया और मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
लाठीचार्ज के खिलाफ काला दिवस
पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज के खिलाफ मंगलवार को जाप (लो) काला दिवस मनाया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी लगा कर जिला मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन किया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री श्रीभ गवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि पुलिस ने शांतिपूर्ण और निहत्थेे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. यह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कुठाराघात है. लोग अपनी जायज मांगों को लेकर सरकार के समक्ष प्रदर्शन करते हैं. महागंठबंधन की सरकार उन पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज कर उनके आंदोलन को दबाने की कोशिश करती है.
पप्पू यादव ने कहा, मेरी हत्या करना चाहती थी पुलिस
वहीं, सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने साेमवार को यह आरोप लगाया था कि पटना पुलिस एक नेता के इशारे पर उनकी हत्या की साजिश रच रही थी. सोमवार को पटना में विधानसभा घेराव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस ने उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ बर्बर कार्रवाई की है. वह पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा करते हैं. वह पुलिस के निशाने पर थे. पप्पू यादव ने कहा कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ, बीएसएससी घोटाले की सीबीआइ जांच समेत कई मांगों के समर्थन में पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा मार्च शांतिपूर्ण कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें