Advertisement
छापेमारी करने गयी पुलिस टीम की पिटाई, रिवाल्वर छीना
रविवार की रात धनगाई थाने के केसरी गांव में शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी करने गयी धनगाई थाने की पुलिस पर धंधेबाजों ने हमला कर दिया. इस दौरान थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों की पिटाई भी की तथा थानेदार का रिवाल्वर छीन लिया. घटना में थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. बताया जाता है […]
रविवार की रात धनगाई थाने के केसरी गांव में शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी करने गयी धनगाई थाने की पुलिस पर धंधेबाजों ने हमला कर दिया. इस दौरान थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों की पिटाई भी की तथा थानेदार का रिवाल्वर छीन लिया. घटना में थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. बताया जाता है कि पुलिस से बचने के लिए शराब के धंधेबाज हरेंद्र यादव अपने सहोदर भाई मेघा यादव के घर की छत के सहारे भागने लगा. पुलिस पीछा करने लगी, तभी अचानक शिव शंकर सिंह ने हमला बोल दिया. इससे पहले कि थानेदार व पुलिस बल संभल पाते, घर की महिलाएं व अन्य लोगों ने पुलिस बल की पिटाई शुरू कर दी. पुलिस को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी.
वहीं, धंधेबाजों ने धनगाई थानाध्यक्ष मनिंदर कुमार का रिवाल्वर भी छीन लिया. बाद में सूचना पर दो थानों की पुलिस के साथ जगदीशपुर एसडीपीओ दयाशंकर पहुंचे व घेराबंदी कर दो हमलावरों मेघा यादव व शिवशंकर सिंह को पकड़ लिया. साथ ही थानाध्यक्ष का रिवाल्वर भी बरामद कर लिया. इस संबंध में तीन नामजद सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement