Advertisement
बिहार परचा लीक आयोग : घर में मिले ओएमआर शीट का जवाब नहीं दे पाये पूर्व सचिव
पटना : प्रश्न पत्र लीक मामले में पकड़े गये बीएसएससी के पूर्व सचिव परमेश्वर राम ने पूछताछ के दौरान घर में मिले ओएमआर शीट का जवाब नहीं दे पाये. बीएसएससी के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार के रिश्तेदार अरुण ने आशीष व रंजन से प्रश्न पत्र व आंसर मिलने की बात को स्वीकार कर लिया और […]
पटना : प्रश्न पत्र लीक मामले में पकड़े गये बीएसएससी के पूर्व सचिव परमेश्वर राम ने पूछताछ के दौरान घर में मिले ओएमआर शीट का जवाब नहीं दे पाये. बीएसएससी के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार के रिश्तेदार अरुण ने आशीष व रंजन से प्रश्न पत्र व आंसर मिलने की बात को स्वीकार कर लिया और जमीन ब्रोकर आनंद शर्मा ने भी पूर्व सचिव से संबंधों की बात को स्वीकार कर लिया और एसआइटी को जानकारी दी कि उसने कई उम्मीदवारों को पास कराने के लिए पूर्व सचिव को मैसेज भेजा था.
परमेश्वर राम, अरुण व आशीष को एसआइटी ने शुक्रवार की देर शाम दो दिनों के रिमांड पर लाया गया था. रविवार को रिमांड पर लेने की अवधि खत्म हो जायेगी और फिर बेऊर जेल भेज दिया जायेगा.
पैरवी को मैसेज : परमेश्वर
आपके घर में ओएमआर शीट, कई छात्रों के एडमिट कार्ड आदि मिले?
पुराने थे और ऑफिस ले जाने का ध्यान नहीं रहा.
इन दस्तावेजों को तो घर पर नहीं रखा जा सकता है, तो फिर उसे घर पर क्यों रखा गया?
कुछ भी नहीं बोला.
आपके मोबाइल में विभिन्न परीक्षाओं के उम्मीदवारों का रौल नंबर व नाम किस उद्देश्य से भेजे गये थे?
पैरवी करने के लिए लोग भेजते रहते हैं.
इतने लोग मैसेज करते हैं, यानी आप पैरवी करते थे?
नहीं
आशीष ने प्रश्न दिये : अरुण
प्रश्न पत्र और आंसर किसने
दिया था?
उसे आशीष व रंजन ने प्रश्न पत्र व आंसर दिया था.
क्या उससे पैसे भी लिये गये थे?
नहीं, वह आशीष के परिवार में ही शामिल है, जिसके कारण उससे पैसे नहीं लिये गये थे.
क्या उसकी भी परीक्षा थी?
हां, उसने भी परीक्षा दी थी और सारे प्रश्न व आंसर मिल गये थे.
उसने किसी और को प्रश्न पत्र और आंसर दिये थे?
नहीं दिया था.
पैरवी की थी : आनंद
आप किस तरह से परमेश्वर राम
से जुड़े थे?
जमीन की खरीद-बिक्री के कारण जान-पहचान परमेश्वर राम से हुई थी.
आपके मोबाइल नंबर से कई उम्मीदवारों को पास कराने के लिए रॉल नंबर व नाम पूर्व सचिव के मोबाइल में मैसेज मिले हैं?
हां, पैरवी की थी.
एक उम्मीदवार से कितने पैसों पर बात हुई थी?
उम्मीदवार की क्षमता के आधार पर चार से छह लाख में बात होती थी.
ओएमआर इवैल्यूएटर आनंद बरार से बातचीत के रिकॉड मिले हैं?
हां, बातचीत होती थी.
आनंद बरार के माध्यम से भी किसी तरह से सेटिंग होती थी?
नहीं, कोई सेटिंग नहीं होती थी, केवल जान-पहचान थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement