Advertisement
सिनेमा हॉल मालिक के बेटे पर गोली चलानेवाले दो गिरफ्तार
नौ मार्च को शहर के बाबू बाजार महादेवा रोड के बीच चर्चित व्यवसायी के पुत्र को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक, नाइन एमएम की दो पिस्टल, एक कट्टा, 7.65 की 8 कारतूस, 6 […]
नौ मार्च को शहर के बाबू बाजार महादेवा रोड के बीच चर्चित व्यवसायी के पुत्र को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.
साथ ही घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक, नाइन एमएम की दो पिस्टल, एक कट्टा, 7.65 की 8 कारतूस, 6 मोबाइल, स्काॅर्पियो तथा घटना में प्रयुक्त अपराधियों द्वारा पहने हुए कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिये. घटना का कारण पूर्व का जमीनी विवाद बताया जाता है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. तीन अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. पकड़े गये आरोपित महावीर टोला निवासी धनेश्वर यादव का पुत्र सुनील यादव बताया जाता है. वहीं दूसरा मदन जी के हाता निवासी बैजनाथ सिंह का पुत्र विजय सिंह उर्फ दिवाकर सिंह बताया जाता है.
शनिवार को एसपी क्षत्रनील सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पकड़े गये आरोपितों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि सिनेमा मालिक के पुत्र चंदन सिंह पर गोली इन्हीं लोगों ने चलायी थी. साथ ही अन्य पांच मामलों में भी इन लोगों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
एसपी ने बताया कि वर्ष 2015 में गैस एजेंसी के समीप बाबा नाम के एक व्यक्ति को गोली मारने, डिप्टी मेयर बसंत सिंह पर जानलेवा हमला, रमना मैदान में क्रिकेट के दौरान फायरिंग एवं आरा मेडिकल के मालिक मुकेश सिंह पर जानलेवा हमला करने के मामले में इन लोगों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसपी ने बताया कि 9 मार्च को शहर के व्यवसायी राधेश्याम सिंह उर्फ मोहन सिंह के बेटे चंदन सिंह पर बाइक सवार तीन अपराधी विजय सिंह, मोनू यादव तथा अखिलेश ने चंदन सिंह पर गोली चलायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement