28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार परचा लीक आयोग : परमेश्वर, आनंद व अरुण दो दिनों के रिमांड पर

आइएएस सुधीर कुमार और उनके भाई की पत्नी की जमानत अर्जी दाखिल पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पूर्व सचिव परमेश्वर राम, अध्यक्ष सुधीर कुमार के भांजा अरुण कुमार व दलाल आनंद शर्मा को दो दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. तीनों से एक बार फिर एसआइटी पूछताछ करेगी. पूछताछ में […]

आइएएस सुधीर कुमार और उनके भाई की पत्नी की जमानत अर्जी दाखिल
पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पूर्व सचिव परमेश्वर राम, अध्यक्ष सुधीर कुमार के भांजा अरुण कुमार व दलाल आनंद शर्मा को दो दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
तीनों से एक बार फिर एसआइटी पूछताछ करेगी. पूछताछ में इनसे कुछ और राज सामने आने के आसार हैं. एसआइटी ने इनसे पूछताछ के लिए प्रश्नावली तैयार की है. यह पूछताछ तीनाें के खिलाफ मिले सबूत व बयान के आधार पर की जायेगी. परमेश्वर राम के मोबाइल फोन में जो एसएमएस मिले थे, वे दलाल आनंद शर्मा की ओर से भेजे गये थे. उनमें बीएसएससी ग्रेजुएट लेवल, एएनएम समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों के नामों के साथ सिफारिश की गयी थी. इतना ही नहीं, आनंद शर्मा की बातचीत आनंद बरार से भी होती थी. परमेश्वर और आनंद बरार के बीच की कड़ी
आंनद शर्मा ही था. इसके साक्ष्य मोबाइल फोन के सीडीआर से मिले हैं. ऐसे तमाम बिंदुओं पर एसआइटी की पूछताछ होनी है.निगरानी की विशेष अदालत में बीएसएससी पेपर लीक मामले के ट्रांसफर होने के बाद पूर्व अध्यक्ष आइएएस सुधीर कुमार की तरफ जमानत अर्जी दी गयी है. इसके अलावा सुधीर कुमार के प्रोफेसर भाई अवधेश कुमार की पत्नी मंजु ने भी अपनी जमानत के लिए अर्जी लगायी है.
पटना. बिहार कर्मचारी चयन आयोग के दफ्तर पर अभी भी एसआइटी की नजर बनी हुई है. पेपर लीक प्रकरण में जांच के लिए एसआइटी के सदस्य गुरुवार को एक बार फिर से एयरपोर्ट के पास स्थित दफ्तर पहुंचे. करीब दो घंटे तक जांच टीम में शामिल एडिशनल एएसपी राकेश दूबे, डीएसपी दानापुर राजेश कुमार ने पुलिस कर्मियों के साथ कार्यालय में कई कागजात और तथ्य तलाशे. जांच टीम ने आयोग के सदस्यों और कर्मचारियों से पूछताछ की. जब टीम पहुंची उस वक्त ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी बाहर ही थे. टीम के आने के बाद सभी अपने कमरे में गये जहां एसआइटी के सदस्यों ने कई तथ्यों की पूछताछ की.
दूसरे ओएसडी से मांगी जानकारी : सूत्रों के अनुसार एसआइटी के सदस्यों ने दूसरे ओएसडी बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनोज कुमार से सीनियर ओएसडी सीके अनिल के बारे में जानकारी मांगी. उनसे पूछा गया कि सीनियर ओएसडी कब से कार्यालय नहीं आ रहे हैं और क्या इसके लिए कोई सूचना दी गयी है? कार्यालय के कौन कौन कर्मचारी से सीनियर ओएसडी की नजदीकी थी. अपर सचिव योगेंद्र राम के छुट्टी पर होने के कारण सभी जानकारी जूनियर ओएसडी से ही मांगी गयी. एसआइटी को बताया गया कि योगेंद्र राम किसी श्राद्ध कर्म में भाग लेने के लिए शहर से बाहर गये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें