Advertisement
सात चोर हुए गिरफ्तार छह वाहन भी बरामद
पटना : वाहन चोरी और उसकी बिक्री के बाद हाेनेवाले मुनाफे ने युवकों को शातिर वाहन चोर बना दिया. ऐसे ही एक गिरोह के सात सदस्यों को मंगलवार को दानापुर पुलिस ने पकड़ा. इनके पास से एक चोरी का बोलेरो, एक इंडिगो, एक पिकअप वैन, तीन ऑटो, तीन पिस्टल, छह कारतूस और 10 मोबाइल फोन […]
पटना : वाहन चोरी और उसकी बिक्री के बाद हाेनेवाले मुनाफे ने युवकों को शातिर वाहन चोर बना दिया. ऐसे ही एक गिरोह के सात सदस्यों को मंगलवार को दानापुर पुलिस ने पकड़ा. इनके पास से एक चोरी का बोलेरो, एक इंडिगो, एक पिकअप वैन, तीन ऑटो, तीन पिस्टल, छह कारतूस और 10 मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
पकड़े गये वाहन चोरों में असद खां (सगुना मोड़, दानापुर), अक्षय कुमार (शाहपुर), मैनेजर कुमार राय (दीदारगंज), राकेश कुमार (मठियापुर, शाहपुर), अनिल कुमार (मुबारकपुर फाॅर्म, शाहपुर), मोनू कुमार (चुल्हाईचक, रूपसपुर) और संतोष कुमार (चुल्हाईचक, रूपसपुर) शामिल हैं. यह गिरोह अब तक पटना जिले से दो दर्जन से अधिक वाहनों की चोरी कर चुका है. इस गिरोह के सदस्य पूरे बिहार में फैले हैं, ये वाहनों को नेपाल, बांग्लादेश, मुंबई, दिल्ली, असम व नगालैंड आदि जाकर बेचते हैं. बरामद किये गये वाहन भी बांग्लादेश भेजे जाने थे, लेकिन इसके पूर्व ही पुलिस ने इनको धर दबोचा और दानापुर से लेकर पटना सिटी तक कई इलाकों में छापेमारी कर छह चोरी के वाहन बरामद किये.
ऐसे करते थे बिक्री : इस गिरोह के सदस्यों का काम बंटा हुआ था. गिरोह के कुछ सदस्य वाहनों की चोरी करते थे और कुछ ही देर बाद दूसरे सदस्यों के हवाले कर देते थे. उक्त सदस्य वाहन के नंबर प्लेट को तुरंत बदल कर उत्तर बिहार निकल जाता था. इसके बाद जिस तरह के वाहन होते उस हिसाब से पैसे मिल जाते थे और वह वापस लौट जाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement