Advertisement
पांच दिन से लापता लड़की का फोन, कहा-बना रखा है बंधक
पटना : पिछले पांच दिन से लापता लड़की ने सोमवार को जब अपने घरवालों को फोन किया तो घरवाले दंग रह गये. वह फोन पर रो रही थी. उसने कहा कि उसे तीन लोगों ने बंधक बना कर कमरे में बंद कर दिया है. किसी तरह से दूसरे के नंबर से फोन कर रही हूं. […]
पटना : पिछले पांच दिन से लापता लड़की ने सोमवार को जब अपने घरवालों को फोन किया तो घरवाले दंग रह गये. वह फोन पर रो रही थी. उसने कहा कि उसे तीन लोगों ने बंधक बना कर कमरे में बंद कर दिया है. किसी तरह से दूसरे के नंबर से फोन कर रही हूं. उसने जान बचाने की गुहार लगायी और कहा कि ये लोग उसे मार देंगे. वह यह नहीं बता पायी कि वह कहां पर है. इसके बाद फोन कट गया. इस पर तत्काल घरवाले एसएसपी आफिस पहुंचे, वहां पर मौजूद डीएसपी से मिले. मामला की गंभीरता को देखते हुए सबसे पहले जक्कनपुर थाने में केस दर्ज कराया गया. पुलिस लड़की की तलाश कर रही है.
जक्कनपुर के मीठापुर बस स्टैंड से पिछले 23 फरवरी को एक लड़की लापता हो गयी थी. उसका कुछ पता नहीं चला था. घरवाले केस दर्ज कराने जक्कनपुर थाने गये थे लेकिन थाने के मुंशी ने उसके पिता को लौटा दिया था, प्रेम प्रपंच का मामला बता कर केस दर्ज करने से मना कर दिया था. इसके बाद से परिजन बेटी के आने का इंतजार कर रहे थे. उसको इधर-उधर तलाशा भी लेकिन कुछ पता नहीं चला. सोमवार को जब लड़की ने फोन किया तो उसने बताया कि उसे मीठापुर बस स्टैंड पर कुछ लोग मिले थे जो खाने-पीने के सामान में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिये थे, इसके बाद वह बेहोश हो गयी थी. इसके बाद उसे कहां लेकर चले गये पता नहीं. फिलहाल अब केस दर्ज होने के बाद उसकी छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement