गौरतलब है कि मसौढ़ी पुलिस ने शुक्रवार की सुबह थाना के सोनकुकरा बधार में सरसों के खेत से 18 वर्षीय युवती का नग्नावस्था में शव बरामद किया था.घटनास्थल के स्वरूप को देखने के बाद थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने आशंका व्यक्त की थी कि युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और उसके बाद ही हत्या कर दी गयी .हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद उन्होंने कहा कि स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है.
वहीं, शुक्रवार की ही सुबह पुनपुन थाना के डुमरी स्थित चौबीस पुलवा के पास एक युवक का शव बरामद किया था, उसकी भी पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस तो अपने -अपने दावे कर ही रही है, लेकिन एक ही समय में दो थाना क्षेत्रों में अलग अलख एक युवती व एक युवक का शव मिलना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि दोनों घटनास्थल मुख्य सड़क से थोडी दूर पर ही स्थित है. कहीं दोनों घटना को अंजाम देनेवाले एक ही तो नहीं हैं. मालूम हो कि बीते छह माह में अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मिले आधा दर्जन शव की अब तक पहचान नहीं हो पायी है .