पुलिस ने मामले में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस इसके बारे में जानकारी एकत्र कर रही है.
पुलिस के अनुसार डीके मिश्रा मूल रूप से एमपी के रहने वाले थे. वह परिवार के साथ दीपाटोली आर्मी कैंप में रहते थे और परिसर स्थित मंदिर में पूजा- पाठ करते थे. वह शनिवार की सुबह मंदिर में पूजा-पाठ करने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटे. बाद में आर्मी के अधिकारियों को पता चला कि डीके मिश्रा ने मंदिर के अंदर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.