Advertisement
हत्याकांड का खुलासा : पत्नी समेत चार गिरफ्तार, संपत्ति के लिए पत्नी ने रची थी साजिश
15 अक्तूबर को फ्रीज बनाने के बहाने बुला कर ले गया था चांद पटना सिटी : पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग निवासी फ्रीज मेकैनिक रइसुल हक की हत्या का खुलासा आलमगंज पुलिस ने कर दिया है. शुक्रवार को नगर पुलिस अधीक्षक सायली व एएसपी हरि मोहन शुक्ला ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि […]
15 अक्तूबर को फ्रीज बनाने के बहाने बुला कर ले गया था चांद
पटना सिटी : पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग निवासी फ्रीज मेकैनिक रइसुल हक की हत्या का खुलासा आलमगंज पुलिस ने कर दिया है.
शुक्रवार को नगर पुलिस अधीक्षक सायली व एएसपी हरि मोहन शुक्ला ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि पत्नी ने संपत्ति की लालच में 50 हजार रुपये में हत्या की साजिश रची थी.
पुलिस ने इस मामले में पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पत्नी फरहाना जब्बी ने आलमगंज थाना के लोहरवा घाट बैंक कॉलोनी निवासी मो चांद के साथ मिल कर साजिश रची क्योंकि चांद रिश्तेदार था, जिससे फरहाना की नजदीकी थी. सिटी एसपी ने बताया कि फ्रीज मेकैनिक रइसुल हक को सब्जीबाग घर से चांद फ्रीज बनाने के बहाने बुला कर ऑटो से गायघाट पहुंचा़ यहां से आलमगंज पीरैबैस निवासी मो सलमान व लोहरवा घाट निवासी मो शेरू को साथ लेकर चारों अगमकुआं बिस्कोमान कॉलोनी रोड में कसेरा आयरन के पास आये. यहीं पर चापर (छुरा) व ब्लेड से रइसुल हक की हत्या कर दी गयी. इसके बाद वहां से तीनों गायघाट आ गये. जहां से पत्नी को फोन कर काम तमाम होने की जानकारी दी.
चांद पूछताछ में कबूला: बीते 15 अक्तूबर, 2016 की रात मेकैनिक की हत्या के बाद 16 अक्तूबर को आलमगंज थाने की पुलिस ने शव बरामद किया था. इसके बाद थानाध्यक्ष ओम प्रकाश की अगुआई में टीम गठित की गयी.
गठित टीम में दारोगा सुभाष कुमार व जमादार सैयद ग्यास हादी थे. अनुसंधान में जुटी पुलिस टीम को चांद की गतिविधि संदिग्ध लगी़ इसके बाद पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने बताया कि फरहाना रइसुल हक से खुश नहीं थी. रइसुल के भाई जमीन बेचना चाहते थे, फरहाना भी चाहती थी कि जमीन बेच कर सारा पैसा उसके नाम कर दे, लेकिन रइसुल हक इसके लिए तैयार नहीं था. इस विवाद में हत्या की गयी़ साजिश 50 हजार रुपये में रची गयी,जिसमें पंद्रह हजार रुपये दिये गये हैं. फिलहाल हत्या में गिरफ्तार पत्नी, चांद, सलमान व शेरू को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement