24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोफा पर मजे में खायी बिस्कुट व आइसक्रीम गल्ला तोड़ पांच दुकानों से ले गये ‍‍छह लाख

दुस्साहस. भट्टाचार्या रोड के नूतन राधे-कृष्णा मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स की घटना पटना : गांधी मैदान थाने के भट्टाचार्या रोड में स्थित नूतन राधे-कृष्णा मार्केटिंग कॉम्पलेक्स की पांच दुकानों के शटर का ताला तोड़ कर चोरों ने छह लाख रुपये नकद व एक लैपटॉप गायब कर दिया. खास बात यह है कि नूतन राधे-कृष्णा बिल्डिंग में आवासीय […]

दुस्साहस. भट्टाचार्या रोड के नूतन राधे-कृष्णा मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स की घटना
पटना : गांधी मैदान थाने के भट्टाचार्या रोड में स्थित नूतन राधे-कृष्णा मार्केटिंग कॉम्पलेक्स की पांच दुकानों के शटर का ताला तोड़ कर चोरों ने छह लाख रुपये नकद व एक लैपटॉप गायब कर दिया. खास बात यह है कि नूतन राधे-कृष्णा बिल्डिंग में आवासीय फ्लैट भी है. लेकिन चोरी होने की जानकारी न तो आवासीय फ्लैट के गार्ड को मिली और न ही चंद कदमों पर एक्जीविशन रोड चौराहे पर ड्यूटी करने वाले पुलिस को भनक लगी.
गुरुवार को नौ बजे जब उन दुकानदारों के कर्मचारी अपनी-अपनी दुकानों पर पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ पाया और अंदर गल्ला भी खुले पड़े थे. इसके साथ ही सभी पांच दुकानों के गल्ले में रखे रुपये गायब थे. इस संबंध में दुकानदारों की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने डॉग स्क्वॉयड व एफएसएल की मदद से जांच की. एफएसएल ने वहां गल्ला व लॉकर पर पड़े अंगुलियों के निशान के नमूने लिये. इधर, इस संबंध में चोरी की प्राथमिकी गांधी मैदान थाने में दर्ज कर ली गयी है. उक्त कॉम्प्लेक्स में सीसीटीवी कैमरा तो लगा था, लेकिन नौ बजे सभी की दुकान बंद होने के बाद उसे बंद कर दिया गया था.
चोरों ने उक्त मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर में स्थित आइसक्रीम की एक कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर, दशमेश क्रॉकरी, पंजाब डेकोरेटर, लोटस फर्नीचर व एस के ट्रेडिंग का शटर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने पहले मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में प्रवेश करने वाले मेन शटर में लगा दो ताला को काटा और फिर अंदर प्रवेश कर गये. इसके बाद फर्नीचर की दुकान की एक सोफा पर आराम से बैठ गये और धीरे-धीरे कर सभी दुकानों के शटर के ताला को तोड़ा. इस दौरान एनएस ट्रेडर्स दुकान में रखी आइसक्रीम व पंजाब क्रॉकरी में रखी बिस्कुट को चोरों ने खाया और उसके रैपर वहीं फेंक दिया. इतना ही नहीं चोरों ने गुटखा भी खाया, क्योंकि चारों ओर गुटखा खाने के स्पष्ट निशान दिख रहे थे.
दीगर बात यह है कि चोरों ने ताला काटने के बाद हर शटर में लगे लॉक को चाबी की मदद से खोला. इसका अर्थ है कि वे चाबी बनाने के उपकरण भी अपने साथ ले गये थे और जरूरत के अनुसार चाबी बनाते गये. इसके बाद वे लोग सभी दुकानों के अंदर प्रवेश कर गये और फिर गल्ला या तिजोरी को भी अासानी से खोल लिया और फिर उसमें रखे रुपये निकाल लिये. चोरों ने उन सभी दुकानों में रखी नकदी की ही चोरी की और किसी सामान को हाथ नहीं लगाया. चोर अपने साथ दशमेश क्रॉकरी के संचालक महेंद्र पाल सिंह का दुकान में रखा लैपटॉप भी अपने साथ ले गये. पंजाब क्रॉकरी के संचालक तरलोचन सिंह ने बताया कि सभी दुकानों से करीब चोरों ने छह लाख रुपये नकद की चोरी की है. किसी के दुकान से 37 हजार तो किसी के दुकान से एक लाख तो किसी के दुकान से दो लाख रुपये नकद चोरी की गयी. इस संबंध में गांधी मैदान थाना पुलिस को जानकारी दे दी गयी है.
फतुहा. शहर के स्टेशन रोड स्थित नलवंधवा के पास स्थित धनलक्ष्मी ज्वेलर्स में बुधवार की देर रात चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ लाखों की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार सम्मसपुर निवासी सुनील कुमार के पुत्र नीरज कुमार की स्टेशन रोड में स्थित ज्वेलरी दुकान का शटर उखाड़ कर चोर तिजोरी सहित लाखों के निर्मित आभूषण लेकर फरार हो गये. गुरुवार की अहले सुबह दुकान के ऊपरी भाग में रहने वाले किरायेदार मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा देखा, तो चौंक गये और नीचे गये, तो देखा की ज्वेलरी दुकान का शटर उखाड़ा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है. इसकी जानकारी दुकानदार को दी गयी. मौके पर पहुंचे दुकानदार नीरज दुकान की हालत देख सदमे में आ गया.
सूचना पाकर फतुहा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार व नदी थाना अध्यक्ष वर्ल्डजीत कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया. चोरी से नाराज सर्राफा व्यापारी संघ के नेता सुरेंद्र प्रसाद ने आपात बैठक बुला कर फतुहा की सर्राफा दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया. इसके कारण सर्राफा बाजार बंद रहा. दुकानदारों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि चोर इत्मीनान से घंटों घटना का अंजाम दिया,लेकिन पुलिस बेखबर रही. लोगों का कहना है कि जब नदी थाना क्षेत्र में नगर पंचायत का इलाका को जोड़ा गया है तब से बाजार में पुलिसगश्ती बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें