बांका़ : पूर्वी बिहार-पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया मिलिटरी कमिशन (भाकपा माओवादी) के एरिया सब जोनल कमांडर मंटू खैरा के इनकाउंटर में मारे जाने के बाद एसपी राजीव रंजन ने बताया कि उसके अन्य साथियों की तलाश तेज कर दी गयी है.
इधर, दहीवारा-पिलुआ जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एएसपी (अभियान) ललन कुमार पांडेय के बयान पर आनंदपुर ओपी में मंटू खैरा समेत दर्जन भर हार्डकोर अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके बाद बांका जिले के सभी थानाें व ओपी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर सभी थानाध्यक्ष व ओपीध्यक्ष क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं. वहीं, मंटू खैरा के शव को पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की देर शाम में परिजनों के हवाले कर दिया गया.