Advertisement
निखिल के बाद अब ब्रजेश पांडेय भी हुआ अंडरग्राउंड
यौनशोषण. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए आज अदालत में वारंट प्रे करेगी एसआइटी पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ब्रजेश, निखिल और संजीत शर्मा मिल कर सेक्स रैकेट चलाते हैं, इसके बाद निखिल व ब्रजेश भी अंडरग्राउंड हो गये. विजय सिंह पटना : यौनशाेषण मामले में निखिल प्रियदर्शी के बाद कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पद […]
यौनशोषण. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए आज अदालत में वारंट प्रे करेगी एसआइटी
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ब्रजेश, निखिल और संजीत शर्मा मिल कर सेक्स रैकेट चलाते हैं, इसके बाद निखिल व ब्रजेश भी अंडरग्राउंड हो गये.
विजय सिंह
पटना : यौनशाेषण मामले में निखिल प्रियदर्शी के बाद कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके ब्रजेश पांडेय भी अंडरग्राउंड हो गये हैं. ब्रजेश पर पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ब्रजेश, निखिल और संजीत शर्मा मिल कर सेक्स रैकेट चलाते हैं. इस खुलासे के बाद अब पुलिस को चार मुख्य आरोपितों के अलावा ब्रजेश की भी तलाश है. हालांकि पुलिस अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. मामले की जांच कर रही एसआइटी अगर आरोपितों को गिरफ्तार करती है तो इस हाइप्रोफाइल केस के कई रहस्य सामने आयेंगे. कुछ और चेहरे भी नये किस्से के साथ सामने आ सकते हैं
आज वारंट के लिए कोर्ट में दिया जायेगा आवेदन : सीआइडी वीकर सेक्शन की तरफ से गठित की गयी एसआइटी की नेतृत्व डीएसपी ममता कल्याणी कर रही हैं. जांच टीम द्वारा गुरुवार को कोर्ट में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए आवेदन दिया जायेगा. यहां बता दें कि वारंट जारी होने के बाद जांच टीम कुर्की की प्रक्रिया को आगे बढ़ायेगी. मालूम हो कि इस मामले में निखिल का अग्रिम जमानत आवेदन कोर्ट से खारिज हो चुका है.
उसके बाद उसने मुझसे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये तथा उसकी वीडियो रिकार्डिंग कर लिया तथा उसके द्वारा बार-बार ब्लैकमेल करके मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस काम में उसका साथ उसके दोस्त संजीत कुमार शर्मा और उसका भाई मनीष प्रियदर्शी भी दे रहे हैं. तथा सभी लोग में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करके प्रताड़ित करते रहे.
मेरे द्वारा मना करने पर निखिल प्रियदर्शी गांजा पीकर मुझे मारता-पिटता था. इसकी शिकायत जब मैंने उसके पिता जी से की तब उन्होंने मुझे जातिसूचक शब्द की गाली दी तथा मारपीट की और कहा कि मेरा बेटा जो कर रहा है, सही कर रहा है. अब मेरे पास आयेगी तो जान से मार देंगे.
अभी भी मुझे अश्लील मैसेज निखिल प्रियदर्शी भेज रहा है, तथा कहा कि पुलिस एवं कोर्ट में जाओगी तो जान से मार देंगे. सभी को पैसे से खरीद लेंगे और तुम्हारी हालत निर्भया वाली कर देंगे. पुलिस मेरे जेब में रहती है. मैं बहुत डरी हुई हूं, कभी भी वे लोग मुझे जान से मार सकते हैं.
पीड़िता को इतनी घृणा हुई कि आरोपित के परिवार
के नाम से अपने कुत्ते को बुलाया
इस मामले में पीड़िता मानसिक तौर पर काफी परेशान है. उसे निखिल प्रियदर्शी और उसके परिवार से इतनी घृणा हो गयी है कि उसने अपने घर में एक डॉबर मैन नस्ल का कुत्ता(फीमेल) पाल रखा है. कुत्ता काले रंग की है. एक माह पहले उसे खरीदा गया है. बुधवार को वह अपने आवास पर कुत्तिया को आरोपित के परिवार की एक महिला सदस्य के नाम से बुलाया. पीड़िता को न्याय का इंतजार है.
धारा 354 के तहत एक से पांच साल तक की सजा. यह गैरजमानतीय है.
धारा 354 ए के तहत तीन साल की सजा और यह भी गैरजमानतीय है.
एससी/एसटी दोनों कैटगरी में अगर ये धारा लगती है, तो यह भी गैरजमानतीय होगा. साथ सेक्शनवाइज अलग-अलग सजा है.
नाबालिग के साथ अपराध किये जाने पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. अधिवक्ता शैलेश कुमार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement