Advertisement
बरात गये युवकों ने युवती को उठाया, रेप का प्रयास
भोरे (गोपालगंज) : जिले के भोरे के सेमरौना गांव से गयी बरात में शामिल कुछ युवकों ने शराब के नशे में धुत होकर मंदबुद्धि युवती का अपहरण कर लिया और चलती गाड़ी में उसके साथ गैंगरेप का प्रयास किया़ स्थानीय लोगों को पीछा करते देख युवक चलती गाड़ी से युवती को नीचे फेंक कर फरार […]
भोरे (गोपालगंज) : जिले के भोरे के सेमरौना गांव से गयी बरात में शामिल कुछ युवकों ने शराब के नशे में धुत होकर मंदबुद्धि युवती का अपहरण कर लिया और चलती गाड़ी में उसके साथ गैंगरेप का प्रयास किया़ स्थानीय लोगों को पीछा करते देख युवक चलती गाड़ी से युवती को नीचे फेंक कर फरार हो गये. बाद में पुलिस ने स्कॉर्पियो जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया.
घटना में शामिल युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि भोरे थाने के लामीचौर के पास स्थित सेमरौना गांव निवासी गोपाल चौरसिया के पुत्र की बरात यूपी के देवरिया जिले के गौरीबाजार गयी थी. बरात में लामीचौर की एक स्कॉर्पियो भी शामिल थी, जिस पर कुछ युवक सवार थे. बरात जब वैतालपुर पहुंची, तो स्कॉर्पियो सवार युवकों ने दुकान पर शराब पी. नशे में धुत युवक जब आगे बढ़े, तो एक 22 साल की मंदबुद्धि युवती रास्ते में दिखी. युवकों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया और छेड़खानी करने लगे. युवकों की करतूत देख कुछ लोगों ने गाड़ी का पीछा कर दिया और पुलिस को सूचना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement