22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा दर्जन भट्ठियां ध्वस्त छह कारोबारी गिरफ्तार

मनेर: शुक्रवार को पुलिस ने शराब के खिलाफ अभियान चलाया. गौरेयास्थान गंगा घाट पर छापेमारी की. पुलिस ने घाट पर चल रही आधा दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. अर्धनिर्मित चार हजार लीटर देसी शराब को बहा दिया. पुलिस ने भट्ठी संचालक गौरेयास्थान, नीलकंठ टोला के बुटन यादव, अमरजीत राय, कामेश्वर राय, कमलदेव राय, विजय […]

मनेर: शुक्रवार को पुलिस ने शराब के खिलाफ अभियान चलाया. गौरेयास्थान गंगा घाट पर छापेमारी की. पुलिस ने घाट पर चल रही आधा दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. अर्धनिर्मित चार हजार लीटर देसी शराब को बहा दिया. पुलिस ने भट्ठी संचालक गौरेयास्थान, नीलकंठ टोला के बुटन यादव, अमरजीत राय, कामेश्वर राय, कमलदेव राय, विजय यादव व शिवकुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया .

शराब पीकर बरात जा रहे पांच पकड़ाये : मसौढ़ी. शराब पीकर कार से अपने एक मित्र की शादी में बराती बन कर जा रहे पांच युवकों को पुलिस ने एक बोतल अंगरेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.जानकारी के मुताबिक धनरूआ थाना के चोरपुलवा पुल के पास गुरुवार की देर शाम पुलिस को एक सफेद कार खड़ी दिखायी दी.पुलिस तुरंत कार के पास पहुंची और उसमें बैठे पांच युवकों को शराब के साथ धर दबोचा. सभी युवक धनरूआ के बौरही गांव से गौरीचक बरात में जा रहे थे. गिरफ्तार युवकों में तारेगना डीह के पिंटू कुमार,मनोज कुमार, मेन रोड मसौढ़ी के सोनू कुमार, भलुआं के उपेंद्र कुमार चंचल और पथरहट गांव के झालर कुमार शामिल हैं.

शराब पीने के मामले में दो को जेल : दानापुर.रूपसपुर पुलिस ने आइएएस कॉलोनी मोड़ के पास शराब के नशे में धर्मराज व ध्रुव राय को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार ध्रुव राय व धर्मराज राय रूपौली, समस्तीपुर के मूल निवासी हैं और फिलहाल बेली रोड में रह कर मजदूरी करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें