घटना के संबंध में पीड़ित महीपाल कृष्ण ने बताया कि वह बोरिंग रोड स्थित रिश्तेदार के घर गया था. यहां मां मीना देवी रहती है. तीन दिन पहले नानी की मौत हो गयी थी, उसी में मां मोरचा रोड स्थित नैहर गयी थी. जहां से मां अपनी बहन के घर जक्कनपुर डॉक्टर से दिखाने चली गयी थी, जबकि घर में ताला बंद था. इसी बीच गुरुवार की सुबह रिश्तेदार ने मकान का ताला टूटा होने की सूचना दी. सूचना के बाद यहां आया, तो देखा कि दोनों तल्लाें के कमरों की कुंडी उखड़ी हुई. अलमारी का ताला टूटा हुआ है. पीड़ित के अनुसार लगभग पंद्रह लाख रुपये के जेवरात व पांच लाख नकद चोरी चले गये हैं. पीड़ित ने घटना की जानकारी मालसलामी थाने की पुलिस को दी . सूचना पाकर मौके पर जांच-पड़ताल के लिए थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद भी पहुंचे. थानाध्यक्ष के अनुसार पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मामले में जांच-पड़ताल चल रही है.
बताते चलें कि इससे पहले भी फरवरी माह में लगभग एक दर्जन बंद मकानों का ताला तोड़ चोरी की घटना को विभिन्न थाना क्षेत्रों में अंजाम दिया गया है.