फुलवारीशरीफ: रानीपुर निवासी दवा व्यापारी जितेंद्र कुमार नंद उर्फ नंदन महतो(42) की अपराधियों ने गला दबा कर हत्या कर डाली. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को घर से कुछ ही दूरी पर करोड़ीचक स्थित खेत में फेंक कर फरार हाे गये. शनिवार की सुबह शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. थानेदार ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है.
उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे का कारण आपसी विवाद , पैसे का लेन-देन या प्रेम प्रसंग भी हो सकता है. रानीपुर निवासी जितेंद्र कुमार नंद उर्फ नंदन महतो शुक्रवार की शाम चार बजे अपने घर से निकला था. देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा, तो घरवालों ने समझा कि वह और दिन की तरह अपने मार्केट में सोया होगा. उसी मार्केट में वह दवा की दुकान भी चलाता था. शनिवार की सुबह परिजनों को सूचना मिली की जितेंद्र का शव करोड़ीचक के बधार में पड़ा है. शव मिलते ही कोहराम मच गया . मृतक के भाई अमरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात दो अज्ञात व्यक्ति जितेंद्र के घर उसका मोबाइल और पर्स देने आये थे और जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक वे दोनों निकल गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक की पहली पत्नी की मौत 2011 में पारिवारिक विवाद को लेकर जहर खाने से हो गयी थी.
पहली पत्नी अन्नु कुमारी से एकमात्र बेटी खुशी (12 वर्ष) है. पत्नी की मौत के बाद जितेंद्र ने संजु कुमारी से दूसरी शादी की थी. दूसरी पत्नी से कोई संतान नहीं है.
थानेदार मुस्ताफा कमाल कैसर ने बताया कि जितेंद्र कुमार की हत्या किसी दूसरी जगह कर उसके शव को करोड़ीचक के बधार में फेंक दिया गया. उन्होंने बताया कि मृतक के नाक व कान से निकल रहे खून से प्रतीत होता है कि गला दबा कर हत्या की गयी है. उन्होंने बताया कि हत्या का कारण आपसी विवाद, पैसे के लेन -देन या प्रेम प्रसंग भी हो सकता है.
जितेंद्र के घर पर्स और मोबाइल पहुंचानेवाले दो व्यक्ति कौन
दवा व्यापारी जितेंद्र कुमार नंद की हत्या के बाद आखिर वे दो व्यक्ति कौन थे, जिन्होंने उनके घर पर्स और मोबाइल पहुंचाया था. पुलिस की शक की सूई उन दो व्यक्तियों पर टिकी है , जिन्होंने रात के अंधरे में पर्स और मोबाइल मृतक की बेटी खुशी को दिया था. खुशी उन दोनों व्यक्तियों को नहीं पहचानती है, जो उनके घर आये थे ,लेकिन खुशी ने बताया कि उस समय वहां उपस्थित परिवार की महिला सदस्य शायद उन दोनों व्यक्तियों को पहचानती है. पुलिस को अब उन दो व्यक्तियों की तलाश है, जो रात के अंधरे में जितेंद्र के घर मोबाइल और पर्स लेकर आये थे .
इधर, करोड़ीचक के लोगों ने बताया कि पिछले दो माह में इस इलाके में कई हत्याएं हो चुकी हैं . हत्या कर अपराधी शव को इस इलाके में फेंक कर फरार हो जाते हैं. इससे पूर्व करोड़ीचक के खेत के बीच एक कुएं से पुलिस ने युवती का शव बरामद किया था. इस घटना से पूर्व इस क्षेत्र में ऑटोचालक की हत्या करके शव को फेंक दिया गया था. मृतक ऑटोचालक खगौल का रहनेवाला था.