17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफएसएल एक्सपर्ट ने की जांच, फरार गजेंद्र का स्टूडियो सील

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण). कानपुर में इंदौर-पटना रेल हादसे व मोतिहारी के घोड़ासहन में बम लगाने के मामले की जांच के लिए एनआइए की टीम आइजी के नेतृत्व में गुरुवार को एफएसएल एक्सपर्ट के साथ मोतिहारी पहुंची. सर्किट हाउस में स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद टीम घोड़ासहन पहुंची. उनके साथ गिरफ्तार आइएसआइ एजेंट […]

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण). कानपुर में इंदौर-पटना रेल हादसे व मोतिहारी के घोड़ासहन में बम लगाने के मामले की जांच के लिए एनआइए की टीम आइजी के नेतृत्व में गुरुवार को एफएसएल एक्सपर्ट के साथ मोतिहारी पहुंची. सर्किट हाउस में स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद टीम घोड़ासहन पहुंची. उनके साथ गिरफ्तार आइएसआइ एजेंट उमाशंकर पटेल भी था.
एनआइए व एफएसएल की टीम ने इस मामले में फरार चल रहे गजेंद्र शर्मा के स्टूडियो पहुंची और जांच की. एफएसएल की टीम जांच के लिए सामान साथ ले गयी. इसके बाद स्टूडियो को सील कर दिया गया है. अधिकारियों ने स्टूडियो के मकान मालिक चंद्रिका सिंह से भी पूछताछ की.
सूत्र बताते हैं कि उमाशंकर को लेकर एनआइए की टीम घोड़ासहन रेलवे ट्रैक जहां से आइइडी बरामद हुआ था, वहां जाकर भी घटनास्थल की फिर से जांच-पड़ताल की. फिलहाल एनआइए के अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस व रेल पुलिस के अधिकारी घोड़ासहन में कैंप किये हैं.
गिरफ्तार उमाशंकर पटेल को गुप्त जगह पर रख पूछताछ चल रही है. गौरतलब है कि संदिग्ध उमाशंकर पटेल, मोती पासवान व मुकेश यादव को एनआइए कोर्ट से 11 दिनों के रिमांड पर लिया गया है.
कानपुर जानेवाले चार लोगों में शामिल था गजेंद्र
बापूधाम स्टेशन, मोतिहारी वाया गोरखपुर होकर चार लोग कानपुर गये थे. सभी ने मोतिहारी स्टेशन से ही यात्रा शुरू की. साथ में राकेश यादव, गजेंद्र शर्मा, ब्रजकिशोर गिरि उर्फ गिरि बाबा और मोतीलाल पासवान. गजेंद्र अब भी फरार है, जबकि मोतीलाल व अन्य एनआइए के रिमांड पर हैं. इसका खुलासा अपने बयान में मोतीलाल पासवान ने किया है. कानपुर घटना के 15 दिन बाद लोग गिरि बाबा के साथ कानपुर गये. गोरखपुर के समीर अंसारी नामक नया आदमी गिरि बाबा के साथ शामिल हुआ था. गिरि बाबा अभी नेपाल पुलिस की गिरफ्त में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें