उनलोगों ने बताया कि सरैया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास मुख्य सड़क पर ट्रकों को खड़ा कर ट्रैक्टरों से बालू लाकर लोड किया जाता है, जिससे हमेशा सड़क जाम और दुर्घटना होती रहती है. ओवरलोडिंग के कारण सड़क दुर्घटना इस इलाके में काफी हो रही है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है.सूचना पाकर देर शाम पहुंचे जिला पार्षद रामनिवास शर्मा ने ग्रामीणों को समझाया कि अनुमंडल क्षेत्र के सिंगोड़ी नरौली गांव में पांच जनवरी को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चल रहे तैयारी में सभी अधिकारी लगे हैं. इस वजह से अभी तक यहां कोई अधिकारी नहीं पहुंचे हैं. इस तरह सड़क जाम से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है. तब जाकर ग्रामीणों ने शाम साढ़े छह बजे जाम हटाया.जानकारी हो कि छह दिन पूर्व जीतन छपरा गांव के निवासी 30 वर्षीय कौशल कुमार की मौत जीतन छपरा बालू घाट पर ट्रैक्टर से दब कर हो गयी थी. वहीं, बीते 12 दिन पूर्व शौच के लिये जा रहे पड़ौली गांव के 65 वर्षीय निवासी बृजबिहारी मिस्त्री की मौत ट्रक पर बालू लोडिंग के समय सरैया गांव के चौक पर बालू लदे ट्रैक्टर से कुचल कर हो गया था.
Advertisement
हंगामा: अवैध बालू लोडिंग को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, दस घंटे रोका रास्ता
दुल्हिनबाजार: शनिवार को अवैध बालू लोडिंग को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा. गुस्साये ग्रामीणों ने प्रखंड क्षेत्र के रानीतालाब के पास दुल्हिनबाजार जानेवाली मुख्य सड़क को 10 घंटों तक जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने प्रखंड क्षेत्र के काब गांव के पास बालू लदे ट्रैक्टर को देखा, जिसे रोक कर […]
दुल्हिनबाजार: शनिवार को अवैध बालू लोडिंग को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा. गुस्साये ग्रामीणों ने प्रखंड क्षेत्र के रानीतालाब के पास दुल्हिनबाजार जानेवाली मुख्य सड़क को 10 घंटों तक जाम कर दिया.
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने प्रखंड क्षेत्र के काब गांव के पास बालू लदे ट्रैक्टर को देखा, जिसे रोक कर चालान मांगा, तो चालक चालान नहीं होने की बात कहते हुए ग्रामीणों के डर से बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर भाग निकला. इससे गुस्साये ग्रामीणों सुबह आठ बजे रानीतालाब के पास दुल्हिनबाजार जानेवाले मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
गुस्साये ग्रामीणों का कहना है कि सोन नदी के रानीतालाब और जीतन छपरा घाट से बालू निकासी के लिए प्रति गाड़ी 1000 रुपये का चालान कटता है, लेकिन ठेकेदार ग्राहकों से कम राशि लेकर अपने वाहनों द्वारा बिना चालान के ही बालू का उठाव करवा रहे हैं.
जाम स्थल पर देर शाम लगी आग : इधर , करीब साढ़े आठ बजे रात्रि को जाम किये गये स्थान पर आग की लपटें दिखाई पड़ीं, जिसे देख आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तो पाया कि सड़क किनारे बनायी गयीं दर्जनों झोंपड़ियों से आग की लपटें निकल रही हैं. जब तक ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते, सभी झोंपड़ियां जल कर राख हो गयीं. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement