Advertisement
खेतों में दो साल से जमा हुआ है पानी, किसानों ने किया प्रदर्शन
विरोध : दबंगों ने कर दिया है पानी निकासी का रास्ता बंद उग्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी किसानों ने पटना सिटी : खेतों में दो वर्षों से कायम जलजमाव की वजह से खेती का काम बाधित हो गया है. दूसरी ओर, आवासीय क्षेत्रों में भी इसका असर पड़ रहा है. जमा पानी से उठती […]
विरोध : दबंगों ने कर दिया है पानी निकासी का रास्ता बंद
उग्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी किसानों ने
पटना सिटी : खेतों में दो वर्षों से कायम जलजमाव की वजह से खेती का काम बाधित हो गया है. दूसरी ओर, आवासीय क्षेत्रों में भी इसका असर पड़ रहा है. जमा पानी से उठती दुर्गंध से परेशानी हो रही है. संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है. स्थिति यह है कि किसान चाह कर भी खेती नहीं कर पा रहे हैं. यह स्थिति है बेगमपुर, बाहरी धवलपुरा, करमलीचक, नखास पिंड व शनिचरा मंदिर समेत अन्य जगहों की. गुरुवार को आक्रोशित किसानों ने जल निकासी की मांग को लेकर धवलपुरा शनिचरा मंदिर के समीप में विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन में शामिल किसानों का कहना था कि जलमग्न होने की स्थिति में सैकड़ों एकड़ भूमि में साग-सब्जी की खेती भी नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है. संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा अलग से है.
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बताया कि करमलीचक के समीप में दबंगों ने जल निकासी का मार्ग बंद कर दिया है. इस कारण से लगभग दो वर्षों से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
आंदोलन में शामिल अजय मेहता ने बताया कि जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए जिला व अनुमंडल प्रशासन के साथ-साथ निगमायुक्त तक को ज्ञापन लोगों ने सौंपा, इसके बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं हुई. स्थिति यह है कि खेती नहीं होने से किसानों की आर्थिक स्थित डगमगाने लगी है.
आंदोलन में शामिल दिलीप मेहता, टुन्नी यादव, शंकर महतो, दिनेश व शंभु समेत अन्य लोगों का कहना था कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं निकाला गया, तो इसके खिलाफ आंदोलन को और तेज किया जायेगा क्योंकि वार्ड नंबर 68 के रास्ते ही शहर का गंदा पानी गुजरते हुए जल्ला में जाता है, लेकिन दंबगों ने जल निकासी का मार्ग बंद कर दिया है. इससे यह समस्या उत्पन्न हुई है. इसका खामियाजा किसान भुगत रहे हैं.
गंदगी देख लगायी फटकार : पटना सिटी. शहर में स्वच्छता का सर्वेक्षण करने के लिए शुक्रवार को टीम आ रही है़ इसके लिए सफाई व्यवस्था का जायजा लेने गुरुवार को निगरानी पदाधिकारी नंद लाल आर्य पटना सिटी पहुंचे. यहां पर उन्होंने कर्मियों को बेहतर सफाई का निर्देश दिया.
फिर यहां से कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार व स्वच्छता मिशन की शिल्पी के साथ उन्होंने गायघाट, गुलजारबाग हाट, गुलजारबाग स्टेशन, पटना साहिब स्टेशन, शेरशाह रोड, मारुफगंज मंडी, अशोक राजपथ व गुरु के बाग समेत अन्य जगहों का भ्रमण किया. उन्होंने कर्मियों को शहर को स्वचछ रखने का निर्देश दिया.
इस दरम्यान पटना साहिब स्टेशन के पास मोबाइल टॉयलेट की सफाई करने व गंदगी को दूर करने का निर्देश देते हुए कर्मियों को फटकार भी लगायी. अधिकारियों ने बताया कि शहर में स्वच्छता का सर्वेक्षण करने के लिए शुक्रवार को टीम आ रही है. इसी के तहत सफाई करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement