22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीपीसी में सीआइएसएफ और बदमाशों के बीच फायरिंग

केबल चोरी करते िपस्ताैल के साथ दो बदमाश िगरफ्तार एनटीपीसी सुरक्षा में लगे सीआइएसएफ की विशेष क्यूआरटी ग्रुप ने गश्त के दौरान बदमाशों को कॉपर वायर चोरी करते हुए देखा. इस दौरान बदमाशों के साथ सुरक्षाकर्मियों की भिड़ंत हो गयी. बाढ़ : एनटीपीसी सुपर थर्मल पावर परियोजना से कॉपर वायर चोरी करने के दौरान सीआइएसएफ […]

केबल चोरी करते िपस्ताैल के साथ दो बदमाश िगरफ्तार
एनटीपीसी सुरक्षा में लगे सीआइएसएफ की विशेष क्यूआरटी ग्रुप ने गश्त के दौरान बदमाशों को कॉपर वायर चोरी करते हुए देखा. इस दौरान बदमाशों के साथ सुरक्षाकर्मियों की भिड़ंत हो गयी.
बाढ़ : एनटीपीसी सुपर थर्मल पावर परियोजना से कॉपर वायर चोरी करने के दौरान सीआइएसएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान दोनों के बीच करीब नौ चक्र गोलियां चलीं. बाद में एनटीपीसी थाने की पुलिस ने पहुंच कर घेराबंदी करते हुए दो बदमाशों पप्पू और सोनू को घटना स्थल पर दबोच लिया, जबकि उसके आधा दर्जन सहयोगी भागने में सफल हो गये.
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह एनटीपीसी सुरक्षा में लगे सीआइएसएफ की विशेष क्यूआरटी ग्रुप ने गश्त के दौरान बदमाशों को कॉपर वायर चोरी करते हुए देखा. इस दौरान बदमाशों के साथ सुरक्षाकर्मियों की भिड़ंत हो गयी, जिसमें बदमाशों ने करीब सात चक्र गोलियां सुरक्षाकर्मियों को निशाना साध कर लगायीं, लेकिन कर्मी बाल-बाल बच गये.
जवाबी कार्रवाई में प्रधान आरक्षक जीडी नवेले और मनोज कुमार ने अपने नाइन एमएम पिस्टल से एक-एक गोली चलायी तब कहीं जाकर बदमाश काबू में आये. इस घटना की सूचना एनटीपीसी थाने को दी गयी. पुलिस ने पहुंच कर पप्पू और सोनू को घेराबंदी कर पकड़ लिया.
इनके पास से एक देसी पिस्तौल, एक गोली और एक खोखा बरामद किया गया, जबकि मौके पर से चोरी किया गया 23 मीटर लंबा कॉपर वायर बरामद किया गया, जिसकी कीमत 66 हजार सात सौ रुपये है. वहीं, केबल काटने में इस्तेमाल की गयी हेक्साब्लेड और कपड़े बरामद किये गये. इस मामले को लेकर एनटीपीसी थाने में दो प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर सत्यवीर के बयान पर जानलेवा हमला करने, चोरी, धमकी देने और गोली चलाने को लेकर केस किया गया. दूसरी तरफ, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के बयान पर दूसरा केस आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया. ग्रामीण एसपी एलएन प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों का पूर्व से आपराधिक इतिहास है. बेहतर कार्रवाई करने को लेकर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं, घटना में शामिल अन्य अपराधियों का भी पता लगाया जा रहा है.
सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह चाहर ने बताया कि परियोजना में सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस के साथ सीआइएसएफ कर्मियों की समन्वय टीम बनायी गयी है, जिसके आधार पर बेहतर नतीजे सामने आ रहे हैं. मौके पर बाढ़ के एएसपी मनोज कुमार तिवारी भी मौजूद थे. बहरहाल पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सुरक्षा व्यवस्था में भी बदलाव लाया है.
बिहटा में घर पर चढ़ कर चलायीं गोलियां
बिहटा. थाना क्षेत्र के पैनाल गांव में बुधवार की रात गली में तेज बाइक चलाने के विवाद में पुलिस से शिकायत करने पर करीब एक दर्जन अपराधियों ने घर को चारों ओर से घेर कर गोलीबारी की. घटना की सूचना पर नेउरा पुलिस के पहुंचने से पहले अपराधी घटना का अंजाम देकर भाग निकले. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से करीब आधा दर्जन से ऊपर 315 बोर का खोखा बरामद किया. पैनाल निवासी अरुण कुमार ने नेउरा थाना में चार लोगों को नामजद और अज्ञात दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
इस संबंध में अरुण कुमार ने बताया कि दो दिनों पूर्व घर के सामनेवाली गली में पैनाल निवासी अविनाश कुमार और रामनाथ उर्फ विक्की द्वारा तेज बाइक चलाने को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर उन लोगों ने हमारे बेटे अमित कुमार को अकेला में पकड़ कर मारपीट की थी, जिसकी शिकायत हमने नेउरा थाना से की थी. कोई भी बाहर नहीं निकल रहा है. वहीं अरुण कुमार का कहना था कि दो दिनों पूर्व पुलिस अगर इस मामले को गंभीरता से लेती, तो शायद इस प्रकार की घटना नहीं होती.नेउरा ओपी के थानाप्रभारी अछेवर सिंह ने घटना की पुष्टि की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें