Advertisement
एनटीपीसी गार्ड पर चलायीं गोलियां
वारदात . बाढ़ में वाटर प्लांट एरिया में माफिया कर रहे थे बालू उत्खनन जिले में बालू माफियाओं का आतंक कम नहीं हो रहा है. सोमवार को बालू उत्खनन से रोकने पर माफियाओं के गुर्गों ने बाढ़ एनटीपीसी थर्मल पावर प्रोजेक्ट के सुरक्षा गार्ड पर गोलियों की बौछार कर दी. हालांकि गार्ड किसी तरह अपनी […]
वारदात . बाढ़ में वाटर प्लांट एरिया में माफिया कर रहे थे बालू उत्खनन
जिले में बालू माफियाओं का आतंक कम नहीं हो रहा है. सोमवार को बालू उत्खनन से रोकने पर माफियाओं के गुर्गों ने बाढ़ एनटीपीसी थर्मल पावर प्रोजेक्ट के सुरक्षा गार्ड पर गोलियों की बौछार कर दी. हालांकि गार्ड किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा.
बाढ़ : एनटीपीसी थर्मल पावर प्रोजेक्ट बाढ़ के गंगा नदी के पास वाटर प्लांट परिसर में अपराधियों ने सोमवार को बालू की खुदाई का विरोध करने पर निजी कंपनी के गार्ड संजीव कुमार पर कई राउंड गोलियां चलायी. गार्ड ने पाइप के पीछे छिप कर अपनी जान बचायी.
बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर अपराधियों को दबोचने के लिए नाकेबंदी कर दी, लेकिन तब तक सभी अपराधी फरार हो चुके थे. इस घटना से प्लांट में तैनात कर्मी खौफजदा नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार एनटीपीसी वाटर प्लांट से गंगा नदी का पानी सप्लाइ होता है. इसी परिसर के पास बालू माफियाओं का गैंग गंगा नदी से जबरन बालू की खुदाई करते हैं. सोमवार को 12 बजे बालू की खुदाई के दौरान पोचमपैड कंपनी के गार्ड ढीबर गांव निवासी संजीव कुमार ने बालू की खुदाई करने से मना किया. इससे बालू खुदाई में लगे माफियाओं के गुर्गें आपे से बाहर हो गये और साइट के भीतर घुस कर देशी पिस्तौल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा गार्ड संजीव ने किसी तरह पाइप के पीछे छिपकर जान बचायी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे और गंगा नदी के किनारे अपराधियों को दबोचने के लिए छापेमारी की, लेकिन तब तक बदमाश भागने में कामयाब हो गये.
इस मामले को लेकर एनटीपीसी थाने में गार्ड संजीव कुमार के बयान पर बाढ़ थाने के गुलाबबाग गांव निवासी धनंजय कुमार, पप्पू यादव और दो अज्ञात लोगों को नामजद करते हुए एफआइआर दर्ज की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों को दबोचने के लिए अभियान शुरू किया गया है. जानकारी के अनुसार वाटर प्लांट की देखरेख और निर्माण का काम पोचमपैड कंपनी को एनटीपीसी प्रबंधन के द्वारा दिया गया है. यहां पर गंगा नदी में पाइप लाइन बिछायी गयी है. जिसके द्वारा कुलिंग टावर के पास पानी की सप्लाइ की जाती है.
इस प्रतिबंधित क्षेत्र से दिनदहाड़े गंगा नदी के चौड़े पाट से बालू का अवैध उत्खनन कर करोड़ों का अवैध कारोबार चल रहा है. वहीं एनटीपीसी पुलिस द्वारा कई बार कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर भी जब्त किया गया. इसके बावजूद कारोबारी बेखौफ बालू उत्खनन कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement