Advertisement
प्यासे लोगों का हंगामा
बोरिंग चालू , फिर भी नहीं मिल रहा पानी, हाहाकार मंगल तालाब की बोरिंग कर रही है ट्रिप पटना सिटी : वार्ड संख्या 62 के आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में एक सप्ताह से भी अधिक समय से पानी की समस्या कायम है. रविवार को कायम समस्या का समाधान नहीं होने पर नागरिकों का गुस्सा […]
बोरिंग चालू , फिर भी नहीं मिल रहा पानी, हाहाकार
मंगल तालाब की बोरिंग कर रही है ट्रिप
पटना सिटी : वार्ड संख्या 62 के आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में एक सप्ताह से भी अधिक समय से पानी की समस्या कायम है. रविवार को कायम समस्या का समाधान नहीं होने पर नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा.
संकट झेल रहे आक्रोशित लोगों ने चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर उपरि सेतु के समीप सुदर्शन पथ चौराहे को जाम कर हंगामा किया. सड़क पर उतरे नागरिक आगजनी करते हुए जल पर्षद व जन प्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. लोगों का कहना था कि चौकशिकारपुर गाड़ीखाना की बोरिंग चालू है. इसके बाद भी नलों में पानी नहीं आ रहा है.
हालांकि, बाद में थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने आक्रोशित लोगों को समझा कर सड़क जाम हटवाया. आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में की लगभग बीस हजार आबादी पानी का संकट झेल रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दूंदी बाजार, जीतू लाल लेन, जंगली प्रसाद लेन, चौकशिकारपुर, लाल इमली, हरनाहा टोला व फसाद की मैदान समेत अन्य मोहल्लों में पानी की समस्या कायम है.लोगों को पानी के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है.
पाइपलाइन में कचरा फैलने से संकट : अभियंता
सड़क पर उतरे लोगों का कहना है कि जल पर्षद से लेकर जन प्रतिनिधि तक समस्या के समाधान के लिए गुहार लगायी, लेकिन समाधान नहीं हुआ. जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी का कहना है पाइप लाइन में कचरा फंसने की से यह संकट है. साथ ही बिहार राज्य जल पर्षद की मंगल तालाब स्थित नवनिर्मित बोरिंग भी ट्रिप कर रही है
इस कारण पानी की आपूर्ति घटी है. ऐसे में मेकैनिकल गैंग लगा कर पाइप लाइन कीसफाई करायी जायेगी. तभी समस्या का समाधान होगा, जबकि बोरिंग को ठीक करवाने का आग्रह कार्यपालक अभियंता से किया है. पूर्व उप महापौर संतोष मेहता ने निगमायुक्त व जल पर्षद के एमडी से कायम पानी संकट के समाधान की मांग शीघ्र कराने की मांग की है. इधर, संकट झेल रहे लोगों ने चेतावनी दी है कि जलापूर्ति सुचारु ढंग से नहीं बहाल हुई, तो उग्र आंदोलन चलाया जायेगा.
बड़ी पटनदेवी का भी बोरिंग पंप हुआ खराब
वार्ड संख्या 58 के बड़ी पटनदेवी कॉलोनी स्थित बोरिंग भी शनिवार की शाम से खराब हो गयी है. इस कारण एक दर्जन मोहल्लों में पानी के लिए हाहाकार मचा है. बोरिंग में आयी खराबी की वजह से बकरिया टोला, महाराजगंज, ईदगाह रोड, माखनपुर, बड़ी पटनदेवी कॉलोनी, गड़हा पर व भद्र घाट समेत अन्य मोहल्लों में संकट कायम है. पार्षद विनोद कुमार का कहना है कि जल पर्षद की ओर से जले मोटर खोल ले जाया गया है. सोमवार को मोटर बदल कर बोरिंग चालू कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement