30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश: हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने आगजनी कर एक घंटा तक किया एनएच जाम, मोबाइल दुकानदार का गला रेता

बिक्रम: अपराधियों ने शुक्रवार की रात अराप गांव स्थित मोबाइल दुकानदार दीपक कुमार (25 वर्ष) की अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर दुकान में ही हत्या कर दी. घटना की जानकारी शनिवार की सुबह नौ बजे मृतक के छोटे भाई मनोज कुमार द्वारा दुकान का शटर उठाने के बाद हुई. इस घटना से […]

बिक्रम: अपराधियों ने शुक्रवार की रात अराप गांव स्थित मोबाइल दुकानदार दीपक कुमार (25 वर्ष) की अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर दुकान में ही हत्या कर दी.

घटना की जानकारी शनिवार की सुबह नौ बजे मृतक के छोटे भाई मनोज कुमार द्वारा दुकान का शटर उठाने के बाद हुई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर धीरे धीरे घटनास्थल पर जुट गये. मृतक के परिजनों ने बताया कि दुकान में चोरी होने की आशंका से दीपक रोज की तरह शुक्रवार की रात में भी दुकान में सोया था. घटना की रात दीपक घर पर खाना खाने के बाद दुकान में सोने चला गया. घात लगाये अपराधियों ने तेज हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. ग्रामीणों की मानें, तो दीपक की दुकान का आधा शटर रात 12 बजे खुला था. दुकान से नये मोबाइल फोन व लैपटॉप सहित हजारों रुपये की संपत्ति गायब है.
घटना की सूचना मिलते ही बिक्रम थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा, अंचल पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार व रानीतालाब थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शरण दल-बल के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन करने लगे. जब पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेना चाहा, तो स्थानीय दुकानदारों ने हत्यारों की गिरफ्तारी मांग सहित घटनास्थल पटना के एसएसपी मनु महाराज और एफएसएल की टीम बुलाने की मांग करने लगे. बाद में वरीय पुलिस अधिकारी के आदेश पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के खून और निशान की बारीकी से जांच की. साथ ही साक्ष्य के तौर पर मृतक के मोबाइल, कपड़ा और बिखरे खून को संग्रह कर जांच के लिए ले गयी. वहीं, पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी का कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने के कारण एनएच 98 को अंधरा चौकी गांव के समीप आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन बजे टायर में आग लगा कर जाम कर दिया. पुलिस अंचल निरीक्षक अजीत कुमार ने समझा-बुझा कर लोगों को शांत कराया. शाम चार बजे जाम को मुक्त कराया गया.
ग्रामीणों ने की पुलिस पिकेट की मांग
थाने से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित अराप बाजार में हत्या कोई नयी बात नहीं. पूर्व में मिठाई दुकानदार सरलू साव, किराना दुकानदार श्रीनाथ साव, सोनू कुमार व बुल्ला सिंह की अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी.
शुक्रवार को फिर मोबाइल दुकानदार दीपक कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. दुकानदारों की मानें, तो अराप बाजार में पुलिस पिकेट रहती, तो अपराधियों का मनोबल नहीं बढ़ता. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से पुलिस पिकेट की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें