पटना : इंद्रपुरी में जमीन कब्जा करने के मामले में गिरफ्तार किये गये दिलीप सिंह की पुलिस कुंडली खंगाल रही है. अब तब की छानबीन में पता चला है कि दिलीप बिहार के कई इलाके में जमीन कब्जा करने का आरोपित रह चुका है. उसे रक्सौल पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. जेल से छूटने […]
पटना : इंद्रपुरी में जमीन कब्जा करने के मामले में गिरफ्तार किये गये दिलीप सिंह की पुलिस कुंडली खंगाल रही है. अब तब की छानबीन में पता चला है कि दिलीप बिहार के कई इलाके में जमीन कब्जा करने का आरोपित रह चुका है. उसे रक्सौल पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. जेल से छूटने के बाद उसने पटना में बिहार पुलिस एसोसिएशन के नेता लाली सिंह से गंठजोड़ किया.
दिलीप का पूरा गैंग खड़ा किया और पटना कि विवादित जमीन को टारगेट करने लगा. इसमें लाली सिंह भी सहयोग करता था. दीघा, राजीव नगर, शास्त्री नगर इलाके में यह गैंग काफी सक्रिय रहा है. यह लोग कानूनी दांव-पेच का भी खूब इस्तेमाल करते हैं.
हालत यह है कि साफ-सुथरी जमीन को कोर्ट में दूसरे से चुनौती दिला कर पूरे मामले को विवादित कर देते हैं. इसके बाद शुरू होती थी दबंगई के बल पर कब्जे करने की प्रक्रिया. जमीन मालिक को रजिस्ट्री के लिए यह गैंग मजबूर कर देता है. अब मौके से गिरफ्तारी के बाद पूरे गैंग को जेल भेजा गया है. पुलिस आगे छानबीन में जुटी है.