Advertisement
बाइक रोड डिवाइडर से टकरायी, एक की मौत, दो जख्मी
पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के नवनिर्मित चौकशिकारपुर उपरि सेतु पर गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गयी़ हालांकि, पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मारी है, जिससे संतुलन खोने की स्थिति में बाइक डिवाइडर से टकरायी. इस घटना में बाइक पर सवार तीन युवक […]
पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के नवनिर्मित चौकशिकारपुर उपरि सेतु पर गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गयी़ हालांकि, पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मारी है, जिससे संतुलन खोने की स्थिति में बाइक डिवाइडर से टकरायी.
इस घटना में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ जख्मी तीनों युवकों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. यातायात थानाध्यक्ष रवींद्र राम ने बताया कि खाजेकलां थाना क्षेत्र के केशव राय गली निवासी स्वर्गीय भोला प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार दो दोस्तों मनोज कुमार के पुत्र चिन्नी कुमार व पवन शर्मा के पुत्र मयंक के साथ बाइक से बाइपास में जरूरी कार्य के लिए गया.
वहां से करीब साढ़े आठ बजे तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे तभी उपरि सेतु के ऊपर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक ने संतुलन खो दिया और बाइक डिवाइडर से टकरा गयी. इस घटना में अस्पताल में दीपक की मौत हो गयी, जबकि जख्मी चिन्नी व मयंक का उपचार नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. थानाध्यक्ष के अनुसार मृत दीपक के भाई संजय कुमार के फर्द बयान पर अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement