दुस्साहस . दियारे से ढोया जा रहा था बालू
बगैर लाइसेंस नाव का हो रहा था परिचालन
पटना सिटी : सुल्तानगंज थाना पुलिस ने गंगा तट से अवैध ढंग से बालू का उत्खनन कर ढुलाई कार्य में लगे 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उस नाव को भी जब्त कर लिया है, जिससे बालू ढोया जा रहा था. बताया जा रहा है किदियारा से ओवर लोडेड बालू लाद कर आ रही नाव तट के समीप बालू घाट के पास गुरुवार को बैठ गयी. इसी बीच शोर मच गया कि नाव डूब गयी है. शोर सुन पुलिस भी मौके पर पहुंची. हालांकि, पुलिस नाव डूबने की बात से इनकार कर रही है.
थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि खनन विभाग के महानिदेशक मनोज अंबष्ट की सूचना पर बीते गुरुवार को घघा घाट के समीप स्थित बालू घाट पर उक्त कार्रवाई की गयी, जिसमें मुकेश राय, दिनेश राय, शत्रुघ्न राय, राम इकबाल राय, प्रभंश राय, समींद्र राय, सुनील राय, राम अवतार साह, शिव कुमार राय, लाल किशुन राय, रंजीत कुमार, रोहित कुमार, केदार व चंद्रशेखर राय को गिरफ्तार किया गया.
कांड के अनुसंधानक दारोगा अशफाक बेग ने बताया कि सभी पकड़े गये लोगों में अधिकतर वैशाली के हैं. पुलिस ने छापेमारी के दरम्यान एक नाव को भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि नाव बगैर लाइसेंस के गंगा नदी में परिचालित हो रही थी. साथ ही दियारा से यह लोग बालू लाकर बेचने का धंधा करते थे. फिलहाल पुलिस मामले में पकड़े गये लोगों से पूछताछ करने में लगी है.