Advertisement
दुकान में लगी आग के बाद दो पक्षों में विवाद, हंगामा
खगौल : बुधवार की सुबह बड़ी खगौल स्थित एक धार्मिक स्थल के समीप साइकिल का पंक्चर बनानेवाली दुकान में आग लग गयी. आग की लपट से धार्मिक स्थल में लगा एसी क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद धुआं धार्मिक स्थल के अंदर फैल गया. आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. आग […]
खगौल : बुधवार की सुबह बड़ी खगौल स्थित एक धार्मिक स्थल के समीप साइकिल का पंक्चर बनानेवाली दुकान में आग लग गयी. आग की लपट से धार्मिक स्थल में लगा एसी क्षतिग्रस्त हो गया.
इसके बाद धुआं धार्मिक स्थल के अंदर फैल गया. आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. आग लगने की जानकारी होते ही एक पक्ष के लोग इकठ्ठा होकर हंगामा करने लगे और जली हुई पंक्चर दुकान सहित अन्य झोंपड़ीनुमा दुकानों में तोड़-फोड़ करने लगे. घटना की जानकारी होते ही खगौल पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, पर लोगों की झड़प पुलिस से हो गयी.
इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी इकठ्ठा होने लगे, जिसके कारण तनाव बढ़ गया. इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे थाने का मुंशी अजीत कुमार और नप की महिला सफाईकर्मी सावित्री देवी समेत एक अन्य जख्मी हो गये. हंगामा बढ़ने पर आसपास के थानों की पुलिस सहित अतिरिक्त पुलिस बल को बुला लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी संजय अग्रवाल, वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, पुलिस अधीक्षक पटना पश्चिमी रवींद्र कुमार, एडीएम विधि व्यवस्था तथा अन्य वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये. इसके बाद पुलिस ने काफी धैर्य और सूझ-बूझ के साथ स्थिति को नियंत्रित किया. जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों के लोगों के साथ बैठक करते हुए शांति बनाये रखने की शपथ दिलायी. स्थिति नियंत्रण में होने के बावजूद दोनों पक्षों में व्याप्त तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
दानापुर एएसपी राजेश कुमार, थानाध्यक्ष संजय पांडेय देर रात तक घटनास्थल पर कैंप कर रहे थे.
घटना के पीछे जमीन का विवाद
इस घटना के पीछे धार्मिक स्थल से सटी जमीन पर दोनों पक्षों की ओर से वर्षों से की जा रही दावेदारी बतायी जा रही है. एक पक्ष के लोग धार्मिक स्थल से सटी जमीन को गैरमजरुआ बताते हुए वहां वर्षों से धार्मिक कार्यक्रम करने की बात कहते हैं. वहीं दूसरे पक्ष के लोग उक्त जमीन को अपनी बताते हैं.
इस संबंध में जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाये रखने को कहा गया है.उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के साथ बैठक कर जमीन के विवाद को निबटाने का निर्देश दानापुर एसडीओ को दिया गया है.
वहीं, एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि आग के कारणों को जानने के लिए एफएसएल की टीम जांच कर रही है. हंगामा और पत्थरबाजी करनेवालों को चिह्नित किया जा रहा. उपद्रवियों को बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement