Advertisement
निजी तसवीर दिखा करता था ब्लैकमेल
तैराक हत्याकांड. दूसरी पत्नी सहित चार आरोपित गिरफ्तार पटना : अंतरराष्ट्रीय विकलांग तैराक बिनोद कुमार की हत्या के मामले की पूरी कहानी बुधवार को पटना पुलिस के समक्ष खुल गयी. इस मामले में सचिवालय थाने की पुलिस ने बिनोद कुमार की दूसरी पत्नी रंजना, उसके पिता राधाकृष्ण मंडल, मां सबरी देवी व बहनोई शंभु मंडल […]
तैराक हत्याकांड. दूसरी पत्नी सहित चार आरोपित गिरफ्तार
पटना : अंतरराष्ट्रीय विकलांग तैराक बिनोद कुमार की हत्या के मामले की पूरी कहानी बुधवार को पटना पुलिस के समक्ष खुल गयी. इस मामले में सचिवालय थाने की पुलिस ने बिनोद कुमार की दूसरी पत्नी रंजना, उसके पिता राधाकृष्ण मंडल, मां सबरी देवी व बहनोई शंभु मंडल को भागलपुर से पकड़ कर पटना ले आयी.
जहां उन लोगों ने पुलिस को यह जानकारी दी है कि बिनोद से रंजना की हमेशा फोन पर बात होती थी और वह अपने आप को अविवाहित बताता था. डेढ़ माह पहले ही दोनों ने शादी कर ली थी. लेकिन, दस दिनों के बाद ही जब यह जानकारी मिली कि वह शादीशुदा है, तो फिर उससे रंजना ने कन्नी काटनी शुरू कर दी. इसके बाद बिनोद ने उन लोगों को धमकाना तक शुरू कर दिया. रंजना और अपनी प्राइवेट तसवीर को सार्वजनिक कर बदनाम करने तक की धमकी देने लगा. उससे पीछा छोड़ाने के लिए आग्रह भी किया गया. लेकिन, वह नहीं माना. उन लोगों को इस बात का डर था कि कहीं बिनोद बदनाम न कर दें. क्योंकि, रंजना की बड़ी बहन की अगले माह फरवरी में शादी होनेवाली है. इसके बावजूद वह रंजना से मिलने और साथ रहने की जिद्द पर अड़ा था.
इस मामले मे पुलिस को अब उसके दोस्त बिट्टू व उसके दोस्त संजीव की तलाश है. उन दोनों को पकड़ने के लिए पटना पुलिस की एक टीम भागलपुर में ही छापेमारी कर रही है.
गुम होने की जानकारी पिता ने दी थी पुलिस को : बिनोद कुमार के पिता रामजी सिंह ने इन सभी के खिलाफ 21 जनवरी को अपहरण करने की आशंका जताते हुए सचिवालय थाने में अगवा होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी़
इस संबंध में सिटी एसपी मध्य, चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि रंजना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन सभी को जेल भेज दिया गया है. उसके मौसेरे भाई व उसके दोस्त का भी नाम सामने आया है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
रंजना ने पुलिस को जानकारी दी है कि बिनोद ने उसे सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था और फिर वह उसके बहकावे में आ गयी. उसने इसके लिए आवेदन भी किया था. इसके बाद उसे बिनोद कुमार ने फोन किया और अपने आप को सचिवालय कर्मी बताया था. साथ ही आवेदन के संबंध में पूरी जानकारी ली थी. इसके बाद उसने सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देने लगा. उसके शादीशुदा होने की जानकारी मिलने पर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा, तो बिनोद ने उसका मोबाइल छीन लिया. इसके बाद वह वापस अपने स्कूल चली आयी.
मौसेरे भाई ने बुलाया था भागलपुर
रंजना के मौसेरे भाई व उसके एक दोस्त संजीव कुमार को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन लोगों ने हत्या का प्लान बनाया और उसे फोन कर भागलपुर बुलाया. बिट्टू ने उसे यह बताया कि वह भागलपुर चला आये और वह उसे रंजना से मिलवा देगा. बिनोद भागलपुर गया और फिर सभी ने मिल कर गला दबा कर विशुनपुर गांव में ही उसकी हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement