22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला शिक्षा कार्यालय स्कूलों में होगी खेल प्रतियोगिता, हर महीने सूची देंगे प्राचार्य

पटना : हर स्कूलों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. विद्यार्थी रुचि के अनुसार खेल में शामिल होंगे. नये सत्र से इसकी तैयारी तमाम स्कूलों को करनी है. हर महीने खेल संबंधित जानकारी स्कूलों के प्राचार्य को जिला शिक्षा कार्यालय को देनी होगी. इसके लिए एक गाइड लाइन जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से भेजा […]

पटना : हर स्कूलों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. विद्यार्थी रुचि के अनुसार खेल में शामिल होंगे. नये सत्र से इसकी तैयारी तमाम स्कूलों को करनी है. हर महीने खेल संबंधित जानकारी स्कूलों के प्राचार्य को जिला शिक्षा कार्यालय को देनी होगी. इसके लिए एक गाइड लाइन जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से भेजा गया है.
जिला खेल पदाधिकारी करेंगे मॉनीटरिंग : स्कूलों को खेल को प्राथमिकता दी जाय, इसके लिये तमाम स्कूलों में एक ऐसे खेल के शिक्षक रखें जायेंगे जो किसी एक खेल में एक्सपर्ट होंगे. ऐसे शिक्षक को नोडल टीचर बनाया जायेगा. मिरर स्वयंसेवी संगठन और इको क्लब की सचिव पूनम सिंह ने बताया कि स्कूलों पर नजर रखने के लिये जिला खेल पदाधिकारी की ड्यूटी बढ़ाये जाने की जरूरत है. ज्ञात हो कि मिरर स्वयंसेवी संगठन के शारीरिक शिक्षकों की जिम्मेवारी बढ़ाये जाने के सलाह को जिला शिक्षा कार्यालय ने माना है. खेल शिक्षकों का टास्क फोर्स बनाया जायेगा.
दिखायी जायेगी डॉक्यूमेंट्री : हर स्कूलों में खेल संबंधित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखायी जायेगी. इसकी व्यवस्था स्कूल प्रशासन को करनी है. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार हर महीने में दो डाॅक्यूमेंट्री खेल से संबंधित दिखायी जायेगी. खेलों में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों को यूनिफाॅर्म भी दिये जायेंगे. शुरुआत में कम लागत वाले खेल को बढ़ावा दिया जायेगा. इसमें कबड्डी, खो-खो, बैंडमिंटन, बॉल बैडमिंटन, क्रिकेट, हॉकी, कैरम, शतरंज आदि को बढ़ावा देने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें