खगड़िया : स्थानीय कोसी कॉलेज में इंटरमीडिएट की परीक्षा में कदाचार के आरोप में सोमवार को दो परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. परीक्षा विभाग के सहायक डॉ ईश्वर चंद्र ने बताया कि परीक्षा के दौरान कदाचार करते दो छात्र को निष्कासित किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में नन हिंदी तथा द्वितीय पाली में समाज शास्त्र की परीक्षा ली गयी. उन्होंने बताया कि परीक्षा में कुल 467 परीक्षार्थियों में से दस परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. द्वितीय पाली में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित थे.
इधर महिला कॉलेज में प्रथम पाली में 287 परीक्षार्थी में कुल आठ परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. वहीं द्वितीय पाली में एक छात्र के अनुपस्थित होने की सूचना है. इधर जेएनकेटी इंटर विद्यालय में भी हिंदी, उर्दू व समाज विज्ञान की परीक्षा कदाचार मुक्त हुई. विद्यालय के सहायक हरिश्चंद्र ठाकुर व विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम पाली में 692 तथा द्वितीय पाली में 63 परीक्षार्थी ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा के दौरान कृषि विभाग के डीएओ एक्सटेंशन शमीम अहमद दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त थे.