Advertisement
कुर्की के बाद भी पकड़ से बाहर है मस्तान बाबा
तरवारा, सीवान. कुर्की-जब्ती होने के बावजूद अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है मस्तान बाबा. बता दें कि फरार असगर अली उर्फ मस्तान बाबा, जो शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ कई महीनों तक लगातार यौन शोषण का मुख्य आरोपित है, जिसके विरुद्ध महिला थाना सीवान में थाना कांड संख्या 105/13 सुसंगत […]
तरवारा, सीवान.
कुर्की-जब्ती होने के बावजूद अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है मस्तान बाबा. बता दें कि फरार असगर अली उर्फ मस्तान बाबा, जो शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ कई महीनों तक लगातार यौन शोषण का मुख्य आरोपित है, जिसके विरुद्ध महिला थाना सीवान में थाना कांड संख्या 105/13 सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दर्ज है. मालूम हो कि पुलिस कप्तान विवेक कुमार के सुपर विजन के बाद दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता सह महिला थाना प्रभारी पूनम कुमारी तथा स्थानीय जीबीनगर थाना पुलिस की मदद से कुर्की-जब्ती की कार्रवाई कर चुकी है. मस्तान बाबा की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही चर्चाओं का बाजार गरम है. यौनशोषण का मुख्य आरोपित असगर अली उर्फ मस्तान बाबा जीबी नगर थाने के रौजा गौर गांव में झाड़-फूंक का काम करता था, जहां अंधविश्वास में पड़ कर दूर-दराज से लोग आते थे. पीड़िता ने बताया कि मस्तान बाबा की गिरफ्तारी के लिए कई बार पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के यहां न्याय की गुहार लगायीग़ परंतु उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement