पटना: भाजपा और लोजपा के बीच गठबंधन को लेकर वार्ता के बीच बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने आज कहा कि पार्टी के लिए यह गठबंधन ‘‘आत्मघाती’’ बन जाएगा.दिल्ली जाते समय चौबे ने पटना हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘रामविलास पासवान अवसरवादी हैं.. उनके साथ कोई भी गठबंधन पार्टी के लिए आत्मघाती होगा.’’ नीतीश कुमार कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री रहे चौबे ने कहा, ‘‘अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार जब एक वोट से गिर गई थी तो पासवान ने राजग सरकार का समर्थन नहीं किया था.’’
लोजपा प्रमुख को कड़ा जवाब देते हुए भागलपुर से विधायक और राज्य पार्टी कोर समिति के सदस्य ने कहा कि ‘‘ऐसे व्यक्ति से गठबंधन की बात नहीं हो सकती जिनकी राजनीति परिवार को बढ़ावा देने के सिद्धांत पर आधारित है.’’ नरेन्द्र मोदी के धुर समर्थक ने कहा, ‘‘पार्टी ने जब भी इस तरह का गठबंधन किया है हम कमजोर हुए हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अच्छी विचारधारा वाले लोगों के साथ अगर गठबंधन होता है तो समझ में आती हैं.. हम पंडित दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा में विश्वास करते हैं. लेकिन पासवान जैसे लोगों के साथ गैर सिद्धांत वाला गठबंधन करना ठीक नहीं है.’’ चौबे ने कहा कि अगर पार्टी कहती है तो वह भागलपुर से चुनाव लड़ने को तैयार हैं.