Advertisement
आपसी रंजिश में फायरिंग युवक जख्मी, दो गिरफ्तार
बाढ़ थाने के बनारसी घाट की घटना बाढ़ : बाढ़ थाने के बनारसी घाट मोहल्ले में सोमवार की शाम 5 बजे आपसी रंजिश में हुई फायरिंग में 30 वर्षीय चंदन पासवान को गोली लग गयी. गोली चंदन के बांह में लगी है. चंदन को अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने दो […]
बाढ़ थाने के बनारसी घाट की घटना
बाढ़ : बाढ़ थाने के बनारसी घाट मोहल्ले में सोमवार की शाम 5 बजे आपसी रंजिश में हुई फायरिंग में 30 वर्षीय चंदन पासवान को गोली लग गयी. गोली चंदन के बांह में लगी है. चंदन को अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने दो हमलावरों कुंदन और चंदन को गिरफ्तार किया है. दोनों के घर से एक पिस्तौल, 6 गोली तथा एक खोखा बरामद किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बनारसी घाट निवासी कुंदन और चंदन के बीच कई महीनों से रंजिश चल रही थी. इसी को लेकर विवाद बढ़ गया और चंदन पासवान अपने समर्थकों के साथ कुंदन के घर पर चाकू और कत्ता लेकर हमला कर दिया. इसी दौरान कुंदन का भाई चंदन जख्मी हो गया. गुस्से में आकर दोनों भाइयों ने पिस्तौल निकाल कर चंदन पासवान पर गोली चला दी. गोली की आवाज सुन बनारसी घाट में जमीनी विवाद की जांच करने आये एएसआइ राजकुमार चौधरी ने पुलिस कर्मियों के साथ आरोपित के घर को घेर लिया.
इसी दौरान खबर मिलने पर बाढ़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा दल-बल के साथ पहुंचे और दोनों आरोपितों को हथियार के साथ दबोच लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले को लेकर एफआइआर दर्ज की जा रही है. वहीं, गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि उसके परिजनों के साथ लगातार चंदन पासवान और उसके सहयोगी मारपीट कर धमका रहे थे. इसकी सूचना पूर्व में भी थाने में दी गयी थी. कार्रवाई नहीं किये जाने के बाद चंदन पासवान का मनोबल बढ़ गया और उसने सोमवार की शाम को घर में घुस कर चाकू से हमला कर दिया. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement