Advertisement
शराब की भट्ठियां ध्वस्त, 5 गिरफ्तार
काफी िदनों से शराब बनाने का कर रहा था कारोबार मसौढ़ी : रविवार को मसौढ़ी पुलिस ने नुरा पंचायत के थलपुरा गांव में ग्रामीणों के सहयोग से शराब के खिलाफ छापेमारी कर दर्जनों शराब की भट्ठियों को तोड़ कर करीब एक हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित शराब को बरबाद कर दिया. वहीं, इस धंधे में […]
काफी िदनों से शराब बनाने का कर रहा था कारोबार
मसौढ़ी : रविवार को मसौढ़ी पुलिस ने नुरा पंचायत के थलपुरा गांव में ग्रामीणों के सहयोग से शराब के खिलाफ छापेमारी कर दर्जनों शराब की भट्ठियों को तोड़ कर करीब एक हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित शराब को बरबाद कर दिया. वहीं, इस धंधे में शामिल स्थानीय वार्ड के पंच रवींद्र मांझी को शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पंच रवींद्र मांझी महुआ शराब बनाने और बेचने के धंधे में काफी पहले से ही शामिल था. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस स्थानीय पंचायत के मुखिया मृत्युंजय कुमार सेठ के साथ रविवार को थलपुरा गांव पहुंची और शराब की कई भट्ठियों को ध्वस्त कर मौके पर करीब एक हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को बरबाद किया .इधर, स्थानीय ग्रामीणों से पुलिस की इस छापेमारी में सहयोग करते हुए शराबबंदी को सफल बनाने का संकल्प लिया .
देशी शराब के साथ दो पकड़ाये
पालीगंज. खीरीमोड़ और पालीगंज पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर रविवार को छापेमारी कर नौ लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पालीगंज पुलिस ने सियारामपुर से केश्वर मांझी को पांच लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा. वहीं खीरीमोड़ पुलिस ने खनपुरा टांडी पर से राजेंद्र मांझी को चार लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा.
60 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
बिहटा. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर परेव में छापेमारी कर 60 बोतल विदेशी शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान बिहटा के कटेसर निवासी सोनू कुमार के रूप में की जा रही है.
इस संबंध में थानाप्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की परेव में एक युवक विदेशी शराब बेच रहा है. छापेमारी के दौरान एक काला बैग में रखा विदेशी शराब की 60 बोतल के साथ उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक से पूछताछ के दौरान पता चला की दिलदार नगर से नित्य दिन ट्रेन से छह सदस्यीय गिरोह के माध्यम से बिहटा विदेशी शराब आती है. सरगना की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अभियान चला रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement