सासाराम : जिले के दरिगांव थाने के बुढ़न के पास फोरलेन पर रविवार दोपहर में पटना जा रहा गैस टैंकर अचानक लीक हो गया. इससे चालक तौफिक आलम जख्मी हो गया. उसका प्राथमिक उपचार एनएचआइ की पैट्रोलिंग टीम द्वारा किया गया. गैस रिसाव से फोरलेन व आसपास की बस्तियों में अफरातफरी मच गयी है.
गैस रिसाव होने के बाद फोरलेन पर आवागमन को प्रशासन ने रोक दिया था. दीना (सागर जिला, यूपी) से एलपीजी गैस टैंकर पटना जा रहा था.