पटना : छत्तीसगढ़ के ऊपर चक्रवाती हवा और पश्चिमी विक्षोभ के कारण सूबे में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. रविवार को भी पूरे दिन आसमान में बादल छाया रहा,लेकिन बारिश नहीं हुई. धूप नहीं निकलने के बावजूद शनिवार की तुलना में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में रविवार को बढ़ोतरी दर्ज की गयी.
मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो सोमवार से आसमान साफ हो जायेगा और बुधवार से फिर मौसम खराब होने की आशंका है. शनिवार को देर रात तक हल्की बारिश होती रही, लेकिन रविवार की सुबह हल्की धूप निकली. हालांकि धूप ज्यादा समय तक नहीं रही. इससे दिन व रात के तापमान में इजाफा हुआ, जिससे लोगों को ज्यादा ठंड महसूस नहीं हुआ.
रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 23.8 डि.से व न्यूनतम तापमान 14.9 डि.से, गया का अधिकतम तापमान 21.5 डि.से व न्यूनतम तापमान 15.9 डि.से, भागलपुर का अधिकतम तापमान 22.0 डि.से व न्यूनतम तापमान 17.6 डि.से और पूर्णिया का अधिकतम तापमान 27.1 डि.से व न्यूनतम तापमान 15.9 डि.से रिकॉर्ड किया गया. केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि सोमवार व मंगलवार को मौसम ठीक रहेगा, लेकिन बुधवार से दो-तीन दिनों के लिए मौसम खराब होगा. सूबे के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की आशंका है.