पटना: बिहार में भाजपा और लोजपा के बीच संभावित गठबंधन का संकेत देते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने संप्रग सरकार पर राजनैतिक हिसाब-किताब बराबर करने के लिए एक सार्वजनिक उपक्रम में भर्ती घोटाला में रामविलास पासवान के खिलाफ सीबीआई का दुरपयोग करने का आरोप लगाया.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम राजनैतिक विरोधियों के खिलाफ सीबीआई का दुरपयोग करने के लिए संप्रग सरकार की निंदा करते हैं. इस बार पासवान के खिलाफ लगाया गया है.’’ भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जब लोजपा के साथ गठबंधन करने का प्रयास विफल होते दिखा तो कांग्रेस पासवान को प्रताड़ित करने के लिए सीबीआई का दुरपयोग कर रही है.
मोदी ने हालांकि इन अटकलों की पुष्टि करने से इंकार कर दिया कि पर्दे के पीछे आम चुनावों के लिए भाजपा और लोजपा के बीच गठबंधन करने के लिए बातचीत चल रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि फिलहाल लोजपा राजग का हिस्सा नहीं है लेकिन राजनीति में किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.