Advertisement
नियुक्ति में धांधली के खिलाफ सड़क जाम
फूटा आक्रोश . एसआइटी से जांच करवाने और नियुक्ति रद्द करने की मांग पॉलिटेक्निक के डिप्लोमाधारी छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को नियुक्ति में धांधली के खिलाफ पटना सिटी और फुलवारीशरीफ में हंगामा किया. पटना सिटी : बिहार स्टेट पावर होल्डिंग लिमिटेड की ओर से की गयी कनीय अभियंता की नियुक्ति में धांधली के खिलाफ गुरुवार को […]
फूटा आक्रोश . एसआइटी से जांच करवाने और नियुक्ति रद्द करने की मांग
पॉलिटेक्निक के डिप्लोमाधारी छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को नियुक्ति में धांधली के खिलाफ पटना सिटी और फुलवारीशरीफ में हंगामा किया.
पटना सिटी : बिहार स्टेट पावर होल्डिंग लिमिटेड की ओर से की गयी कनीय अभियंता की नियुक्ति में धांधली के खिलाफ गुरुवार को बिहार पॉलिटेक्निक छात्र संघ के सदस्यों ने सड़क जाम कर हंगामा मचाया.
आलमगंज थाना क्षेत्र के समीप अशोक राजपथ पर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक, गुलजारबाग के बाहर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी. आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष अनुभव राज व कार्यकारी अध्यक्ष पंकज कुमार कर रहे थे. आंदोलन में शामिल आनंद कुमार, चंदन कुमार, लव कुश, विनोद, रवींद्र व मुकेश समेत अन्य दर्जनों छात्रों का कहना था कि विज्ञापन संख्या 04/2016 के तहत हो रही नियुक्ति को रद्द किया जाये.
नियुक्तिपत्र के वितरण पर रोक लगायी जाये. परीक्षा घोटाले की एसआइटी से जांच कराने व परीक्षा को रद्द करते हुए पुन: परीक्षा ली जाये. हालांकि, सड़क जाम व आगजनी की सूचना पाकर मौके पर आलमगंज थाने की पुलिस पहुंची और छात्रों को समझा -बुझा कर जाम हटावाया. सड़क पर उतरे छात्रों ने बताया कि इसी मांग को लेकर तीन जनवरी को धरना भी दिया था. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में मांगे माने जाने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा. इधर, सड़क जाम की वजह से गायघाट से मालसलामी के बीच चलनेवाले ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन बाधित हुआ.
फुलवारीशरीफ : बिहार पॉलिटेक्निक के डिप्लोमाधारी छात्र-छात्राओं ने राजकीय महिला पॉलिटेक्निक सहाय नगर, फुलवारीशरीफ के मुख्य गेट पर हंगामा किया. कॉलेज के मुख्य गेट में तालाबंदी कर सरकार विरोधी नारेबाजी की. बिहार पॉलिटेक्निक छात्र संघ के अध्यक्ष अनुभव राज ने कहा कि विभाग द्वारा कनीय अभियंता (विद्युत) के विभिन्न पदों पर बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है. डिप्लोमाधारी छात्र-छात्राओं की जगह बी टेक के छात्र-छात्राओं की नियुक्ति की जा रही है.उन्होंने इन नियुक्तियों को रद्द कर डिप्लोमाधारी छात्र-छात्राओं की बहाली करने की मांग की. प्रदर्शनकारी उर्जा मंत्री से इस पूरे मामले की जांच कराने और जल्द समाधान की मांग कर रहे थे. सरकार अनसुनी करती है, तो 14 से जिला मुख्यालयों पर आक्रोश व्यक्त करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement