Advertisement
दूसरे दिन भी हुई फायरिंग
तनाव : थम नहीं रहा रोहिला गांव में मछली मारने का विवाद पुनपुन नदी से मछली मारने को लेकर रोहिला गांव के प्रेमचंद प्रसाद व रामजी यादव के समर्थकों के बीच मंगलवार को फायरिंग हुई थी. इसे लेकर दूूसरे दिन भी दोनों पक्षों के बीच बुधवार को करीब 24 राउंड फायरिंग हुई. इसे लेकर तनाव […]
तनाव : थम नहीं रहा रोहिला गांव में मछली मारने का विवाद
पुनपुन नदी से मछली मारने को लेकर रोहिला गांव के प्रेमचंद प्रसाद व रामजी यादव के समर्थकों के बीच मंगलवार को फायरिंग हुई थी. इसे लेकर दूूसरे दिन भी दोनों पक्षों के बीच बुधवार को करीब 24 राउंड फायरिंग हुई. इसे लेकर तनाव बना हुआ है.
मसौढ़ी : भगवानगंज थाना के रोहिला गांव में मछली मारने को लेकर हुए विवाद में दूसरे दिन भी बुधवार को दोनों पक्षों के बीच दो दर्जन राउंड से अधिक फायरिंग हुई .हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन-तीन समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया .इस संबंध में दोनों पक्षों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है .
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को पुनपुन नदी से मछली मारने को लेकर रोहिला गांव के प्रेमचंद प्रसाद व रामजी यादव के समर्थकों के बीच फायरिंग हुई थी.
इधर, बुधवार की सुबह से ही इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक दिन भर फायरिंग होती रही. बताया जाता है कि इस दौरान दो दर्जन राउंड अधिक फायरिंग की गयी .हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रामजी यादव के गोतिया ललन यादव व प्रेमचंद के समर्थक कृष्णा यादव समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया .इस संबंध में कृष्णा यादव व रामजी के सहोदर अजय कुमार ने एक-दूसरे के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस बीच प्रेमचंद प्रसाद ने बताया कि उसने मत्स्य विभाग से सिगोडी के पतरिंगा से लेकर भगवानगंज के टिकुल पर तक पुनपुन नदी से मछली मारने का टेंडर 2019 तक का लिया है और उसके लोगों द्वारा मछली मारने पर विपक्षी विरोध करते और फायरिंग करते हैं. उसने बताया कि इस संबंध में डीएम,एसएसपी व डीएसपी को शिकायत पत्र बुधवार को फैक्स के माध्यम से भेजा है. इस बीच पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच हुई फायरिंग की घटना की पुष्टि की है. पुलिस ने बताया कि पूर्व से ही दोनों पक्षों के बीच विवाद रहा है और किसी भी बात पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ जाते हैं .
पूर्व से ही दोनों पक्षों में चुनावी रंजिश के कारण रहा है विवाद
प्रेमचंद प्रसाद व रामजी यादव के बीच पूर्व से ही चुनावी रंजिश रही है .इसकी पुष्टि पुलिस भी करती है .बताया जाता है कि गत वर्ष संपन्न पंचायत चुनाव में भगवानगंज पंचायत की पूर्व मुखिया के पति इन्दों गांव के मुखिया प्रत्याशी का समर्थन कर रहे थे . वहीं, प्रेमचंद प्रसाद ने इसी पंचायत से पंचायत समिति के लिए चुनाव लड़ा था . हालांकि प्रेमचंद समिति सदस्य का चुनाव हार गया.वहीं से दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement