Advertisement
ट्रक के धक्के से साइकिल सवार युवक जख्मी
ग्रामीणों ने एनएच 80 को किया जाम मोकामा : पंचमहला ओपी थाना क्षेत्र के एनएच 80 पर साइकिल सवार युवक को ट्रक ने धक्का मार दिया. हादसे में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों तथा स्थानीय लोगों ने थाने के सामने एनएच को जाम कर जम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. लोग […]
ग्रामीणों ने एनएच 80 को किया जाम
मोकामा : पंचमहला ओपी थाना क्षेत्र के एनएच 80 पर साइकिल सवार युवक को ट्रक ने धक्का मार दिया. हादसे में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों तथा स्थानीय लोगों ने थाने के सामने एनएच को जाम कर जम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे.
घायल युवक की पहचान बड़हिया थाना क्षेत्र के धनराज टोला निवासी मनीष कुमार के तौर पर की गयी. युवक का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार को मनीष कुमार अपने घर बड़हिया से साइकिल से पचमहला ओपी स्थित खेल के मैदान में आ रहा था कि ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. धक्का लगते ही मनीष घायल होकर सड़क किनारे गिर गया और उसकी साइकिल ट्रक के नीचे आ गयी. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए एनएच 80 को जाम कर हंगामा करते मुआवजे की मांग कर रहे थे. दो घंटे से अधिक समय तक एनएच जाम रहा.
प्रभारी विभा कुमारी ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा. लोगों ने बताया कि घायल होने के बाद मनीष सड़क किनारे गिरा था. सूचना के बाद भी पुलिस समय पर नहीं पहुंची. हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement