Advertisement
बस ने बाइक सवार छात्र को कुचला, तोड़फोड़
कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ के समीप की घटना पटना : कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास सिटी राइड बस ने बाइक सवार छात्र संदीप कुमार (18) को कुचल दिया. उक्त छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद गुस्साये लोगों ने घटनास्थल के समीप ही सड़क जाम कर हंगामा करना […]
कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ के समीप की घटना
पटना : कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास सिटी राइड बस ने बाइक सवार छात्र संदीप कुमार (18) को कुचल दिया. उक्त छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद गुस्साये लोगों ने घटनास्थल के समीप ही सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान उन लोगों ने एक बस में तोड़-फोड़ भी की. हंगामे व जाम के कारण वाहनाें की लंबी लाइन चिरैयाटांड़ पुल तक लग गयी. आक्रोशत लोग शव के साथ पुलिस से सिटी राइड बस चालक को पकड़ने की मांग कर रहे थे.
मामले की जानकारी पा कर कंकड़बाग थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर जाम को खत्म करवाने का प्रयास किये, लेकिन ये लोग पुलिस से ही भिड़ गये और जाम को हटाने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आंशिक बल प्रयोग कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छात्र का घर भी कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ के समीप ही स्थित है और उसके पिता दिलीप गुप्ता की कुछ दूरी पर सीमेंट की दुकान है. जिसके कारण तुरंत ही युवक की पहचान हो गयी और फिर लोग सड़क पर उतर गये. छात्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स का छात्र था और हाल में ही इसने बीए पार्ट वन की परीक्षा दी थी और पार्ट सेकेंड में नामांकन कराया था.
पहले बोलेरो ने टक्कर मारी और गिर गया सड़क पर : संदीप अपने कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ के समीप स्थित घर से पल्सर बाइक से कहीं जा रहा था. इसी बीच किसी बोलेरो ने पीछे करने के क्रम में इसके बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वह गिर पड़ा और फिर उधर से गुजर रही सिटी राइड बस का चक्का शरीर पर चढ़ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना के बाद सिटी राइड बस का चालक तुरंत ही अपनी गाड़ी लेकर निकल गया. पुलिस अब उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज को खंगालेगी, ताकि सिटी राइड बस की पहचान हो सके. स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त बस में यात्री भी सवार थे. कंकड़बाग थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement